📅 Published on: November 5, 2025
सिद्धार्थनगर। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की सिद्धार्थनगर इकाई ने जिलाध्यक्ष निशात अली की अध्यक्षता में एक प्रेस नोट जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपा है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से विधानसभा डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह पर भाषणों के मंचों से मुसलमानों को गाली-गलौज, जान-माल की धमकी देने और बहुसंख्यक समाज को अल्पसंख्यक समुदाय, विशेषकर मुसलमानों को “मसलने” (जान से मारने) के लिए उकसाने का गंभीर आरोप लगाया है।
AIMIM ने कहा है कि पूर्व विधायक के बयानों से उनकी मंशा स्पष्ट रूप से दंगा भड़काने की लगती है। ज्ञापन में बताया गया है कि ऐसे भड़काऊ भाषणों द्वारा समाज में शांति भंग, वैमनस्यता और शत्रुता बढ़ाई जा रही है।
ज्ञापन में दिनांक 16.10.2025 की एक विशेष घटना का भी उल्लेख किया गया है। आरोप है कि राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा ग्राम धनखरपुर, थाना भवानीगंज में मुस्लिम लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर अपहरण करने और धर्म परिवर्तन कराने के लिए बहुसंख्यक समाज को उकसाया गया।
AIMIM का दावा है कि पूर्व विधायक ऐसे आपराधिक कृत्य करने वाले लोगों को आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं कानूनी संरक्षण देने की बात भी कह रहे हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि कानून के रखवाले उनके हाथों की कठपुतली बन गए हैं और उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी। ज्ञापन में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि अभी तक उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।
AIMIM ने जिले की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष निशात अली के साथ नईम अख्तर अंसारी, इरफ़ान अहमद, शम्स तबरेज खान, खान रिजवान, हाजी सिराजुद्दीन, शाहबाज़ मुस्तस्कीम, शमशुद्दीन, सालाहुद्दीन, सलमान, शादाब खान, रियाज खान, इसरार सिद्दीकी, आक़ीर खान, एजाज अहमद, नज़र अहमद, मोईन खान, शफिक उर रहमान, मुख़्तार, अबुल वफ़ा, मजिबुल्लाह, आक़िल अहमद, बैतूल्लाह, रियाज, आदि सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।