📅 Published on: November 5, 2025
डॉ. सुनीता जायसवाल मेमोरियल हॉस्पिटल के सौजन्य से 9 नवम्बर 2025 को कोटिया बाजार से सटे जे एस ए पब्लिक स्कूल में होगा मुफ्त जांच व दवा वितरण शिविर
सिद्धार्थनगर (Kapilvastu Post)।
शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के उद्देश्य से डॉ. सुनीता जायसवाल मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर (Free Health Camp) का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर रविवार, 09 नवम्बर 2025 को आयोजित होगा।
यह निःशुल्क कैंप श्री जब्बार शोहरत अली पब्लिक स्कूल ( J S A) पिपरा, मोहन्कोला कोटिया बाजार में लगाया जाएगा।
इस कैंप में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और जरूरतमंदों को फ्री दवा वितरण भी किया जाएगा।
डॉ. अशफाक हसन करेंगे स्वास्थ्य जांच
कैंप में देश-विदेश में चिकित्सा सेवा दे चुके वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. अशफाक हसन (MBBS, MD, FCCP, MACP) मरीजों का इलाज करेंगे।
डॉ. हसन पूर्व में RNTCP और Chest Disease Hospital, जम्मू-कश्मीर में HOD रह चुके हैं। उन्होंने K.F.M.C Riyadh (ADH) में असिस्टेंट कंसल्टेंट और U.S.A. के American College of Physicians के सदस्य के रूप में भी कार्य किया है।
वे बी.पी., शुगर, खांसी, सीने के रोग, हार्ट, किडनी, लिवर, घबड़ाहट , स्वास रोग ,पैरालिसिस और थायराइड जैसी बीमारियों के विशेषज्ञ हैं।
कैंप की मुख्य सुविधाएँ
निःशुल्क खून जांच एवं दवा वितरण ,ICU, NICU, वेंटिलेटर, डायलिसिस, 2D ECHO, CT Scan, X-Ray और पैथोलॉजी की सुविधा ।
20 बेड का वेंटिलेटर युक्त पुरुष ICU नवजात शिशुओं के लिए NICU एवं फोटोथैरेपी की सुविधा 24 घंटे इमरजेंसी सेवा उपलब्ध।
स्थान 📌 श्री जब्बार शोहरत अली पब्लिक स्कूल, पिपरा, मोहन्कोला कोटिया बाजार, सिद्धार्थनगर
📅 तारीख: 09 नवम्बर 2025 (दिन – रविवार)
📞 संपर्क नंबर: 9956220381, 9919999700
🌿 आयोजक संस्थान
डॉ. सुनीता जायसवाल मेमोरियल हॉस्पिटल
सुपर मल्टी स्पेशलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर प्रा. लि., ब्लॉक रोड, शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर।