सोशल ऑडिट में बच्चों को गुणवत्तायुक्त भोजन दें शिक्षक – फजलुल हक़ खान
निज़ाम अंसारी
ब्लॉक संसाधन केन्द्र शोहरतगढ़ सभागार में सोमवार को पीएम पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना का सोशल ऑडिट 2021-22 के अंतर्गत जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ के ऑडिट हुये चिन्हित 5 प्राथमिक व 5 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मध्यान भोजन योजना के संचालन, अभिलेखों तथा खाद्य सामग्रियों के रखरखाव व उपयोग के साथ-साथ अध्यापक व रसोइयों के कर्तव्य की समीक्षा की गई।
मध्यान भोजन प्राधिकरण लखनऊ के गाइडलाइन के बारे में भी जानकारी दी गई। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ऑडिट टीम के फजलुल हक खान ने टीम द्वारा आडिट किए गये विद्यालयों के रिपोर्ट को प्रस्तुत किया।
आयोजक गिरी विकास अध्ययन संस्थान लखनऊ टीम के सदस्य दिनेश कुमार यादव ने रसोइयों के कर्तव्य व अधिकार के साथ-साथ स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से साफ-सफाई पूर्वक भोजन देने और मां समूह तथा विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष द्वारा समय समय पर भोजन को चखने और भोजन की गुणवत्ता की के बारे में चर्चा किया।
बैठक में उपस्थित कोटेदारों को मध्यान भोजन में प्रयोग में होने वाले स्वच्छ गेहूं और चावल को उपलब्ध कराने की बात कही गई। जिला समन्वयक एमडीएम धर्म प्रकाश श्रीवास्तव ने कोरोना कॉल का बच्चों को प्राधिकार पत्र के माध्यम से दिए जाने वाले खाद्यान्न के वितरण और धनराशि को बच्चों के अभिभावकों के खाते में हस्तांतरण करने साथ ही साथ मीनू के अनुसार विद्यालय में भोजन बनाने का निर्देश दिया गया।
मध्यान भोजन पंजिका के दाहिने पृष्ठ को नियमानुसार भरने और रसोइयों की उपस्थिति पर भी चर्चा की गई। टीम के सदस्य संतोष प्रजापति ने उपस्थित रसोईया, मां समूह के अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष कोटेदार व अध्यापकों से कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से साफ सफाई पूर्वक भोजन उपलब्ध कराया जाए। साथ ही साथ सामाजिक समरसता का अभाव न हो। सभी बच्चे एक साथ बैठकर मिलजुल कर भोजन करें। बच्चों को स्वच्छ पेयजल व स्वच्छ भोजन प्राथमिकता के आधार पर दिया जाए। जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से सुझाव भी आमंत्रित किया गया।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र नाथ त्रिपाठी ने उपस्थित प्रधानाध्यापकों को मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण के गाइड लाइन के साथ साथ विभागीय दिशा निर्देशों के पालन करने की हिदायत दी।

इस दौरान एआरपी मुस्तन शेरूल्लाह, मनोज यादव , प्रमोद कुमार, कल्पना ,लालजी यादव, मनीष सिंह, कृपा शंकर त्रिपाठी, प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार, सुरेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र यादव, झुन्ना प्रसाद, सावित्री देवी, राजकुमार, रामराज चौधरी व रसोईया राजमती, पूनम, चंद्रावती, कांति, सुनीता, संगीता आदि मौजूद रहे।