परिषदीय विद्यालयों की कायाकल्प के तहत बदल रही परिदृश्य

कलीमुल्लाह
सिद्धार्थनगर 10 मई। शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयों का परिदृश्य बदला जा रहा है। कायाकल्प के तहत विद्यालयों में सभी आवश्यक मूलभूति सुविधाओं को मुहैया कराया जा रहा है। जिससे की गांव के गरीब मजदूर किसान के बच्चे भी निःशुल्क और बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त राज्य स्तर से फर्नीचर की आपूर्ति हेतु मेसर्स सूरज ट्रेडर्स को जनपद स्तर से विड द्वारा चयनित किया गया था। जिसके तहत जिले के 594 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में 44577 डेस्क बेंच की आपूर्ति होनी है।

विद्यालयों में डेस्क बेंच की आपूर्ति के क्रम में आज विकास क्षेत्र बर्डपुर के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी में 39 डेस्क बेंच के सापेक्ष 30 डेस्क बेंच की आपूर्ति मेसर्स सूरज ट्रेडर्स द्वारा किया गया। शेष 09 डेस्क बेंच को भी जल्द ही आपूर्ति करने का विद्यालय के प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह को आश्वासन दिया गया।


पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह ने कायाकल्प के तहत मांटेसरी एवं प्राइवेट विद्यालयों से बेहतर परिषदीय विद्यालयों का परिदृश्य करने के लिए शासन,प्रशासन सहित स्थानीय स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय जिला समन्वयक रितेश श्रीवास्तव को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post