तीन दिवसीय स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता शिविर का हुआ समापन
👍 स्वास्थ्य एव साफ सफाई हेतु किया गया जागरूक
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। स्वामी विवेकानंद इन्टर कॉलेज, बर्डपुर ब्लॉक, सिद्धार्थनगर में चल रहे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता शिविर का समापन हुआ।
प्रशिक्षण में साफ पेयजल, व्यक्तिगत स्वच्छता, अथवा अपने आस पास की सफाई से जुड़े सवालों और गलतफहमियों को बताया गया। बच्चों को अपने दिनचर्या में सही आदतों का पालन, जिसमे सही तरीके से हाथ धोना मुख्य है, इसको न करने से अनेकों बिमारियाँ पनपती हैं, आदि विषयों के बारे में छात्रों को जागरूक किया गया।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण में शौचालय स्वच्छता एवं उसके रख रखाव से संबंधित रोचक क्रीड़ा का आयोजन भी करवाया गया। इस प्रस्तुति में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित परस्पर संवादात्मक एवं दिलचस्प गतिविधियां कराई गई। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन बुद्धवार को ८५ छात्र छात्राओं के लिए एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कुल दस बच्चों को हेल्थ एवं वेलनेस एनिमेटर के तौर पर चुना गया। इन दस छात्र छात्राओं को नेतृत्व विकास कार्यशाला में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित दो दिवशीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण से हेल्थ एण्ड वेलनेस एनिमेटर अपने विद्यालय में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधित विषयों पर समाज एवं विद्यालय के छात्रों को जागरूक करते रहेंगे।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थय केंद्र बर्डपुर के चिकित्साधीक्षक डॉ. सुबोध चंद्रा, तथा उनके साथ नर्स मेन्टर सीमा, एवं समाजसेवी जयप्रकाश गुप्ता रहे। डॉ सुबोध चंद्रा ने छात्र छात्राओं को स्वच्छता न रखने से होने वाली बीमारियों और उसके रखरखाव के विषय को उदाहरण के माध्यम से समझाया और छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक मनीष चौधरी ने कहा कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं जनार्दन प्रसाद मेमोरियल बहुउद्देशीय सामाजिक सेवा संस्थान की तरफ से आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण में छात्र छात्राओं को कई जानकारियाँ प्राप्त हुई। इस जानकारी को छात्र छात्राओं को अपने जीवन मे उतारना चाहिए।
विद्यालय संरक्षक एव राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित शिक्षक विशंभर नाथ पाण्डेय ने जे पी एम सोसाइटी का आयोजन करने के लिए अभिवादन किया और शुभकामनाएं दी। इस दौरान शिक्षक अबुबकर खान, राजकुमार चौधरी, राममिलन गुप्ता, शशिधर मिश्रा, आकाश चौधरी, संदीप चौधरी एवं त्रिपुरारी चौधरी आदि कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए।
प्रशिक्षण का संचालन प्रगति गुप्ता ने किया जिसमें अजय वर्मा, यशोदानंद त्रिपाठी ने भी सहायता की।