खराब आर्थिक स्थित के कारण रामदीन ने दी जान
एस खान
कठेला थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कठेला जनूबी टोला गाजीपुर निवासी रामदीन पुत्र राम लखन (32 वर्ष) आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण व्यथित रहा करता था और मानसिक तनाव और मानसिक संतुलन भी कुछ असंतुलित सा हो गया था। सूत्रों से प्राप्त प्रारंभिक सूचनानुसार 18/05/2022 रात लगभग 11 बजे रामदीन अचानक घर से गायब हो गया, परिवार द्वारा काफी खोजबीन किया गया परंतु कही कोई सुराग नहीं लगा और सुबह पता चला कि लाश बंधे पर स्थित पेड से लटकी मिली और एका एक परिवार में मातम सा छा गया। सूचना पर कठेला समयमाता पुलिस पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेजा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा । मृतक रामदीन के 2 बच्चे है एक का नाम अमित है और दूसरे बच्चे का नाम रोशनी है दोनो की ही उम्र लगभग 2 साल है।