इन्डो नेपाल बॉर्डर खुनुवां में व्यापारियों के विरोध के कारण वृहस्पतिवार को भी दुकानें रहीं बंद

nizam ansari खुनुवा, शोहरतगढ़।

भारत नेपाल सीमा के ब्यापारियों ने बृहस्पतिवार को भी एस एस बी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए दुकानें बंद कर विरोध जताया।एस डी एम शोहरतगढ़ को सम्बोधित ज्ञापन ब्यापारियों ने तहसीलदार शोहरतगढ़ धर्मवीर भारती को दिया।

इसके कुछ देर बाद गोरखपुर से आए डिप्टी कमांडेंट अभिनव कुमार सिंह व सहायक कमांडेंट हुकुम सिंह व चौकी इंचार्ज एस आई महेन्द्र चौहान, तहसीलदार शोहरतगढ़ धर्मवीर भारती ब्यापारियों के बीच पहुंचे। एक – एक कर लोगों से उनकी समस्याओं को सुनकर एस एस बी कैम्प के सामने शोहरतगढ़ -खुनुवां मुख्य मार्ग पर चेकिंग बन्द करने, ब्यापारियों से बातचीत में बल के जवानों द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग न करने, छोटे सामान व शादी के सामान लाने – ले जाने पर शीघ्र सम्मान पूर्वक हल करानें, व किसी भी ब्यापारी के विरुद्ध द्वेषपूर्ण कार्यवाही न करने का आश्वासन देकर बन्द कस्बा खुलवाया।

और अब बल के द्वारा सामान्य गतिविधि रहेगी, लेकिन तस्करी को रोकने पर बल के जवानों के द्वारा निरन्तर नाका, पेट्रोलिंग की जाती रहेगी। इसके कुछ देर बाद गोरखपुर एस एस बी डीआईजी महेश सिंह भी खुनुवां बार्डर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। ज्ञापन देते समय डाक्टर पवन कुमार मिश्रा,दिनेश कुमार गुप्ता, रविन्द्र कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार मिश्र, सुनील कुमार मिश्र,कृपा शंकर , प्रभु दयाल, मिन्टू, संतोष कुमार, शिव चरन मौर्या, हरिओम, गुलाम नबी,गोरख प्रसाद, इन्द्राज, राम नवल आदि काफी लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post