शादी – विवाह में क्यों बढ़ रहा है मैरेज हाल का प्रचलन

DEMOCRATE

शोहरतगढ़ बढ़नी नेशनल हाइवे मार्ग के बीच परसा स्टेशन से सटे सिसवां चौराहे पर स्थित संगम मैरिज हाल व पार्टी लान जनपद सिद्धार्थ नगर में अपने शानदार शादी विवाह समारोह के लिए जाना जाता है अपने बेहतरीन सुख सुविधा के आधार पर यह लोगों के बीच बहुत ही जादा प्रसिद्ध है अब तक काफी ज्यादा शादियां करवा चुके मैनेजेर अखिलेश मौर्य ने बताया कि उनके बैंक्वेट हाल व जयमाल मंडप में लान सहित 500 सिटींग क्षमता है जहां लोग अपनी मीटिंगे करते हैं । शादी विवाह की बुकिंग में वह खुद अपने आफिस में बैठकर पूरी व्यवस्था देखते हैं ।

उन्होंने अपने मैरिज हाल के विषय में बताया कि आज के समय में मैरिज हाल की जरूरत लोगों में बढ़ी है जहां एक ही छत के नीचे रहने के बढ़िया हवादार कमरे , साफ स्वच्छ बाथरूम वाशरूम अच्छी और साफ कुर्सियां बेहतरीन लाइटिंग , इंटीरियर डेकोरेशन और प्राकृतिक रूप से पेड़ पौधे बेहतरीन किस्म के घास से सुसज्जित लान और सबसे महत्वपुर्ण बात कैटरिंग की होती है जहां बुकिंग करने वाले अपने अपने पसंद के हिसाब से खाना चाहते हैं खाने की डिमांड अलग अलग शादी में अलग प्रकार की होती है जहां सारी तरह की मांगों को पूरा किया जाता है हमारे संपर्क में दिल्ली के बेहतरीन कारीगर है जो 20 बीस साल से दिल्ली में कई समारोहों में विभिन्न प्रकार इंडियन , कॉन्टिनेंटल और देशी  खाना बनाने में बहुत ही माहिर है उनका बनाया खाना लोगों को बहुत पसंद आता है यह हमारी बहुत बड़ी सफलता है।

खाना – बुकिंग करने वाला यदि खुद से कैटरिंग लाता है व्याक्ति खाना अपनी पसंद के हिसाब से अपने लोगों की डिमांड के अनुसार बनवा सकता है | यदि कैटरिंग सर्विस के लिए बुकिंग करता को समस्या है तो मैरेज हाल अपने संपर्क के खाना बनाने वालो से पार्टी की बात करवाकर बेहतर सुविधा दिलाती है |ऐसा नहीं है कि किसी ने कह दिया कि हमको फलां स्टाइल का खाना चाहिये और हम कह दें कि नहीं हो पायेगा खाने में दाल , चावल ,सब्जी के दर्जन भर से ज्यादा मेनू हैं हम चावल में ही चार तरह के चावल सर्व कर सकते हैं यह सब बुकिंग करने वाले पर निर्भर है ।

मीठा – शादी समारोहों में खाने के बाद मीठा खाने का प्रचलकन है ऐसे में मीठे आयटम को लेकर संगम मैरिज हाल के मालिक अपने कूक के साथ बताते है कि मीठा आयटम बहुत विस्तार वाला मामला है मीठे में तीन दर्जन से ज्यादा मिठाईयां बनाई जाती है लेकिन यह बुकिंग करने वाले पर निर्भर है कि वह कितने तरह की मिठाई चाहते हैं |

फल फूल चाट पकौड़ा जूस स्टाल किसी भी पार्टी या प्रोग्राम में आये हुवे मेहमानों को आप सीधे तौर पर खाने के लिए नहीं कहा जा सकता है लेडीज जेंट्स बच्चों के लिए यह स्टाल शानदार है किसी फंक्शन में यह स्टाल छार चाँद लगा देता है बिना इसके अधूरा सा लगता है |

कैटरिंग सर्विस और एरिया – सामान्य रूप से कैटरिंग सेवा हमारे मैरेज हाल में उपलब्ध नहीं है फिर भी बुकिंग कराते समय यदि डिमांड की जाती है कि कैटरिंग सुविधा मैरेज हाल की तरफ से चाहिए तो हाल मैनेजेर अपने संपर्क के क्षेत्र के बेहतरीन नामचीन कैटरिंग सर्विस देने वाले लोगों से सीधा संपर्क अपने ग्राहकों से करा देती है जिससे कैटरिंग सुविधा आसानी से मिल जाती है |अच्छा खाना होने के साथ ही साथ अच्छी सर्विस भी उतना ही महत्वपूर्ण होता जितना कि खाना ऐसे में संगम मैरिज हाल में दो दर्जन से ज्यादा वेटर के साथ एक आयटम पर एक वेटर और एक टेबल पर दो वेटर और यदि आप खाना बफर खाते हैं तो प्रत्येक ग्रुप पर एक वेटर आपकी सहायता के लिए उपलब्ध रहता है जो खाने के बाद हाथ धुलने व वाशरूम तक आपको पहुँचाता । लकगभग 10 हजार  वर्गफीट के प्राकृतिक घास युक्त लान में जिसमैं फूल पौधे फौवारे फौव्वारों से सुसज्जित है लॉन के एक किनारे सभी तरह के व्यंजनों की स्टाल लगाई जाती है जहां से आप अपने पसंद के अनुसार डिशेज चुनकर प्रकृति के बीच टहलते हुवे आनंद लेकर खाने का एन्जॉय ले सकते हैं।

बच्चों और बड़ों का मनोरंजन – चाहे इंडोर पार्टी हो बर्थडे हो इंगेजमेंट हो इन सभी इवेंट में बच्चों का मनोरंजन न हो तो पार्टी / शादी फीकी हो जाती है अखिलेश मौर्या इस बात को बखूबी समझते हैं शादी पार्टी समारोह में थक चुके हैं तब आपको संगम पार्टी लान में डांस फ्लोर पर रंगीन लाइट और डी जे म्यूजिक सिस्टम पर आप अपनी खुशियों को एक दुसरे से साझा कर सकते है |

जय माल स्टेज – शादी विवाह जैसे बड़े समारोहों में जयमाल स्टेज की अपनी ही गरिमा है यहां दूल्हा और दुल्हन और उनके परिवार के नजदीकी लोगों के अलावा भी दोस्तों की भरमार होती है जिसे देखते हुवे लगभग 3 हजार वर्ग फूट के जयमाल स्टेज को काफी हवादार और 20 फुट से ज्यादा ऊंचा रखा गया है जयमाल स्टेज के सेटअप के साथ एक प्राकृतिक घास का लॉन भी अटैच है जो जयमाल कार्यक्रम को बहुत ही शानदार लुक देता  है ।

इसके साथ ही लगभग 1 हजार 5 सौ वर्ग फूट का शादी हाल खाने के लिए अलग VIP ROOM लगभग 8 सौ वर्ग फूट का जिसमें अपने ख़ास लोगों के साथ फूडिंग कर सकते हैं |

बताते चलें कि बैंक्वेट हॉल जिसे मैरिज हॉल भी कहते हैं यह आज के समय में सबसे जादा प्रचलित प्रचलन बन चूका है | आपने अक्सर देखा होगा कि लोगों को शादी, पार्टी, सालगिरह, रिसेप्शन, जन्मदिन पार्टी आदि का आयोजन करना होता हैं तो वे उसके लिए एक बड़े से हॉल या लॉन को बुक करते हैं | जिसमें 500 से 1000 लोग एक साथ आ सकें | और आज के समय में विभिन्न समारोहों, उत्सवों एवं पार्टियों को बड़े स्तर में आयोजित करने का चलन भी बहुत अधिक हो गया है ऐसे में यदि आपके पास जमीन की कमी है तो आप एक बैंक्वेट हॉल या मैरिज हॉल बुक कर सकते हैं |

यह व्यवस्था आपके नजदीक परसा स्टेशन से सटे सिसवां चौराहे पर उपलब्ध है आप चाहें तो साईट विजिट कर सकते हैं या 9838274648 , 9569558415 पर संपर्क कर शादी – विवाह , तिलक , मुंडन , जनेऊ , इंगेजमेंट एवं मीटिंग आदि की बुकिंग करा सकते हैं |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post