एस एस बी का शीतल जल सेवा अभियान भीषण गर्मी में राहगीरों को आराम

निज़ाम अंसारी ( खुनुवा )

इण्डो नेपाल बार्डर के खुनुवा मे स्थित 43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानो ने भीषण गर्मी मे स्वच्छ व शीतल जल राहगीरो को पिलाने का कार्य किया,जिससे आने जाने वाले राहगीर शीतल जल पी कर खुश दिखे।
43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कम्पनी कमान्डर अभिषेक कुमार के दिशा निर्देश मे शीतल शरबत जल सेवा कार्यक्रम चलाया गया जिसमे आने जाने वाले राहगीरो को शरबत और शीतल जल पिलाया गया। इस समय गर्मी अपने चरम सीमा पर है। साथ ही विवाह, मुण्डन, तिलक जैसे मांगलिक कार्यक्रम भी इसी समय सबसे ज्यादा है,जिससे लोगो को काफी भाग दौड करना पडता है। गर्मी मे स्वच्छ और शीतल पेयजल किसी औषधी से कम नही है। एस एस बी के द्वारा शीतल पेयजल अभियान की लोग प्रसंशा कर रहे है।एस एस बी के कम्पनी कमान्डर ने बताया कि शीतल पेयजल की व्यवस्था आगे भी चलती रहेगी। इस दौरान चेक पोस्ट कमान्डर मुख्य आरक्षी पवन कुमार यादव, का.जी डी पवन पाण्डेय, राम विलास मिश्र, मंजीत, मनोज बाला, नरेंद्र के साथ मानव सेवा संस्थान से सोनम मोदनवाल, प्रमोद कुमार चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post