नगर पालिका सिद्धार्थ नगर : अतिकर्मण अभियान में कई दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

– तहसील गेट के सामने अतिक्रमन् पर चलता बुलडोजर

– मकान और दुकान मालिक ताकते रहें दुकान और मकान जमीं दोष होता रहा

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । जिला मुख्यालय स्थति नौगढ़ उसका मार्ग के एस बी आई के दोनो तरफ तहसील गेट तक सोमवार को अभियान के दूसरे दिन भी मुख्य सड़क के अतिक्रमांकरियों पर चला नपा का बुल्डोजर ।
बुलदोजर से शहर के अतिक्रमांकरियों मे अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला । अतिक्रमण कारियों के अलावा अन्य लोगों मे बुलदोजर कि हनक का दहशत देखते बन रहा था । लोग सहमे हुए थे । मकान और दुकान जमीं दोष होते रहें । मालिक देखते रहें । आहे भरते रहें । परशान चुप चाप अपना काम करता रहा ।

अतिक्रमण हटाओ अभियान की सूचना पूर्व मे ही दे दी गई थी। अचानक जब रविवार से शुरु सोमवार तक निरंतर अतिक्रमन् हटाओ अभियान के लिए हाईड्रील तिराहे से बांसी स्टैंड तक होनी थी ।
सोमवार को जब अचानक एसडीएम सदर विकास कश्यप और क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार यादव व नपा के अफसरों के संतुक्त टीम व भारी पुलिस दल बल के साथ सदर थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह भी मौके पर पहुंच गये ।

भारी पुलिस बल व अफसरों के इकठठा होने से अतिक्रमण कारियों के अलावा अन्य के भी होश उड़े हुए थे । एसडीएम सदर विकास कश्यप ने बताया कि अतिक्रमण हटाने कि सूचना पूर्व मे सभी को दे दी गई थी । लेकिन जो इसका पालन किये उनको उनका मलबा व सामान सब उनके हवाले हुआ । जो नही सुने उनका मलबा नपा ले गई ।

मकान मालिकों कि माने तो दुकान और मकान का टिन और मलबा सब नपा उठा ले गई । जो गलत् है । अन्याय है ।

अतिक्रमण कारियों को 2 माह पहले सूचना दे दी गई थी – विकास कश्यप

इस सम्बन्ध में एसडीएम विकास कश्यप ने बतया कि शहर के अंदर 13 मीटर की सड़क बननी है । साथ मे 1 -1 मीटर कि पटरी । जो दुकान और मकान अतिक्रमण की जद मे आएगा उसे जमी दोष होना है ।ऐसा शासन् और सरकार की मंशा है । अतिक्रमण हटाओ अभियान शहर के अंदर निरन्तर् चलेगा ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post