नगर पंचायत कपिलवस्तु में हो रहा गुणवत्ता विहीन नाली निर्माण
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। जनपद के नगर पंचायत कपिलवस्तु में इस समय विकास कार्यों में तेजी देखने को मिल रही है लेकिन गुडवत्ता के नाम पर कुछ नही दिख रहा है। कपिलवस्तु नगर पंचायत क्षेत्र के सीएचसी बर्डपुर अस्पताल रोड पर बन रहे नाली निर्माण में ईंट जंहा दोयम दर्जे का प्रयोग किया जा रहा है, वहीं ईंट को जोड़ने में प्रयोग की जाने वाली सीमेंट एव बालू के मिश्रण में जो अनुपात होना चाहिए उसके अनुरूप न होकर गुडवत्ता विहीन नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है।
ऐसे में कुछ नागरिकों ने इसकी शिकायत भी अधिशासी अधिकारी से किया है। वही अन्य नागरिकों का कहना है कि गुडवत्ता विहीन निर्माण से सरकार के धन का सिर्फ बंदरबांट होना है। ऐसे में नागरिकों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि निर्माणाधीन नाली की गुडवत्ता की जांच कर उचित कार्यवाही किया जाय।