सड़क के नियमों का पालन कर अपनी एवं दूसरों की जिंदगी बचाएं
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान 22 मई 2022 से 31 मई 2022 तक मनाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आज सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी की एनसीसी इकाई द्वारा विश्वविद्यालय परिसर, अलीगढ़वा बाजार (भारत नेपाल बॉर्डर), गंनवरिया व आस पास के क्षेत्रों में जाकर यात्रयात सम्बन्धित नियमों का प्रचार प्रसार किया गया।
इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व एनसीसी ऑफिसर डॉ प्रज्ञेश नाथ त्रिपाठी ने कहा कि सड़क के नियम का पालन करके ही हम अपनी और दुसरो के जीवन की सुरक्षा कर सकते है। उन्होंने बाइक से जाने वाले कुछ लोगो को हेलमेट का प्रयोग करने व अपने घर लोगो के साथ साथ आस पास के लोगो को भी हमेशा बाइक चलाते हुए हेलमेट के प्रयोग के लिए पेरित करने को कहा।
इस कार्यक्रम में डॉ अरुण द्विवेदी, श्री वरुण पाठक, श्री अजय सिंह, जय प्रकाश मौर्या, प्रवीण कनौजिया, उमेस कुमार कसौधन, साक्षी सोनी, निधि कुमारी, गीता चौधरी, सीमा चौधरी, दुर्गावती चौधरी व अन्य एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।