सिद्धार्थ नगर : जिले भर में चला अतिकर्मन विरोधी अभियान – साहब मेरा तोड़ दिया गया जबकि बगल वाले का छोड़ दिया गया
निज़ाम अंसारी / इसरार अहमद
शासन के आदेश पर जिले भर में सभी प्रमुख चौराहों , कस्बों व नगर पंचायत व नगर पालिका क्षेत्र में प्रशासन की तरफ से सड़क पर वर्षों से कब्ज़ा जमाये दुकानदारों चाहे वह स्थाई हों या अस्थायी सब पर डंडा चला जहाँ अस्थायी वाले लोगों ठेला आदि को सड़क के पटरी के नीचे लगवाया गया वहीँ स्थाई निर्माण वालों पर प्रशासन का चाबुक तगड़ा चला स्थाई अतिकर्मन वालों का दूकान मकान गिरा दिया गया जिससे सडकें अब खुली खुली लग रही हैं यातायात में सुगमता आयेगी |
शोहरतगढ़ में एस डी एम उत्कर्ष श्रीवास्तव व सी ओ हरिश्चंद्र के नेतृत्व में मुख्य मार्गों पर कब्ज़ा जमाये ठेले वालों को पटरी के किनारे ठेलालागाने के लिए कहा गया वहीँ सड़क पर स्थित दुकानों के सामने मोटर पार्किंग को लेकर एस डी एम् ने कड़ी हिदायत देकर हटवाया यह कारवाई तहसील से होते हुवे गदाकुल चौराहा , पेट्रोल पंप तिराहा , बुचड मंडी सहित प्रमुख स्थानों पर सड़क पर अस्थायी अतिकर्मन करने वालों को सख्त हिदायत के साथ हटाया गया |
बढ़नी में उपजिलाधिकारी व सर्किल ऑफिसर के संरक्षण में थाना अध्यक्ष जीवन त्रिपाठी ने बलरामपुर तिराहा मालगोदाम तिराहा बॉर्डर रोड पर बने दुकानों के सामने अस्थायी अतिकर्मन को हटवाया गया |
वहीँ इटवा ,डुमरियागंज ,बांसी में भी अतिकर्मन अभियान के दौरान सड़कों पर अस्थायी औरोध को हटवाया गया |
मिश्रौलिया थाना अध्यक्ष घनश्याम सिंह के नेतृत्व में बभनी बाजार मे पैदल गश्त के दौरान अतिकर्मन हटाया गया |