ब्रेकिंग सिद्धार्थनगर : गौल्हौरा थाना क्षेत्र मे स्कॉर्पियो और ट्रक में हुई आमने-सामने भिड़ंत में मुफ़्ती निज़ामुद्दीन साहब शहीद उनके बेटे को गंभीर अवस्था में भेजा गया अस्पताल
एस खान
स्कॉर्पियो में सवार थे दो लोग स्कॉर्पियो ड्राइवर की मौके पर हुई मौत। घायल व्यक्ति को इटवा अस्पताल से भेजा गया ।
इटवा से आ रही स्कॉर्पियो और बांसी से आ रही ट्रक मे आमने सामने से हुई जोरदार भिड़ंत ,,,
गोलौहरा थाना क्षेत्र के बरगदवा के पास की है घटना ।
हज़रत के चाहने वाले शमशाद अहमद के पोस्ट के मुताबिक जमात-ए-अहल-ए-सुन्नत प्रथम के प्रख्यात धार्मिक विद्वान और उपदेशक हजरत अल्लामा अल्हज मुफ्ती निजामुद्दीन नूरी शहीद हो गए हैं। हजरत के निधन की त्रासदी जमात-ए-अहल-ए-सुन्नत के लिए एक बड़ी क्षति है गौरतलब है कि हजरत मुफ्ती साहब अपने बेटे के साथ दारुल उलूम फैजुल रसूल बरौन शरीफ के दर्शन कर रहे थे।