कुपोषित बच्चो को एन0आर0सी0 में भर्ती कराने के लिए डीएम ने दिया निर्देश
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में पोषण मिशन की बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी कक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को जिला पोषण समिति, विकास खण्ड स्तरीय पोषण समिति तथा सेक्टर स्तरीय बैठक कराने हेतु कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। इसका अलावा जनपद एवं विकास खण्ड स्तरीय रैली का आयोजन, कराने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिया कि कुपोषित बच्चो को एन0आर0सी0 में भर्ती कराये।
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को समस्त सरकारी एवं अनुदानित स्कूलो में अध्यापको द्वारा 06 माह तक बच्चो को “पानी नही, सिर्फ स्तनपान अभियान” के संदेशो को स्कूल के विद्यार्थियों के माध्यम में प्रसारित कराये। जिला पूर्ति अधिकारी को ग्राम स्तर पर समस्त कोटेदारों के सहयोग से अभियान के संदेशो का प्रचार-प्रसार लाभार्थियों को जानकारी देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को जनपद में पोषण वाटिका विकसित करने का निर्देश दिया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार चैधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभांगी कुलकर्णी, समस्त सी0डी0पी0ओ0 व अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।