सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के कला संकाय भवन में रविवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर दीपक बाबू ने कहा कि यातायात नियमों को तोड़ना हमें बंद करना होगा क्योंकि प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रत्येक 4 मिनट में एक मृत्यु सड़क दुर्घटना से होती है, साथ ही उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा पालन हेतु शपथ भी दिलवाया।
मुख्य अतिथि एआरटीओ आशुतोष शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से सड़क जागरूकता अभियान का कार्यक्रम पुलिस एवम यातायात विभाग और उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा बहुत जोर-शोरो से चलाया जा रहा है। एवं बीमारियों की अपेक्षा सड़क दुर्घटना से मरने वालों की संख्या अधिक है। अतः हमें यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत चलाए जाने वाले कार्य शालाओं, रैलियों एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम में दी जाने वाली शिक्षा को, प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के०एस० चौधरी पुलिस विभाग ने सड़क सुरक्षा के विभिन्न नियमों से अवगत कराते हुए कहा कि विभिन्न चौराहों, त्रिमुहानी एवं हाइवे पर वाहन चलाते समय हमें वाहन की गति पर ध्यान देने के साथ-साथ सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग करना अति आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि ए० एन० यादव परिवहन एवं यातायात विभाग ने यातायात नियमों से अवगत कराते हुए बताया कि शासन प्रशासन एवं यातायात सुरक्षा अधिकारी द्वारा समय-समय पर नुक्कड़ नाटक, यातायात जागरूकता रैली एवं ट्रैफिक सिग्नल अभियान द्वारा हमें यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जाता रहा है
ताकि हम सड़क दुर्घटना से बच सके। साथ ही उन्होंने यातायात नियम के सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक पक्षों को हम सभी के बीच रखा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं संचालन कर्ता डॉ प्रज्ञेश नाथ त्रिपाठी ने बताया कि दुनिया एवं अपने देश में हर वर्ष लाखों व्यक्तियों की जान व विकलांगता का मुख्य कारण सड़क दुर्घटना ही है। इसलिए हम सभी को यातायात नियमों का अक्षरशः पालन करना चाहिए ।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन देते हुए उप-कुलसचिव सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के दीनानाथ यादव ने कहा कि सभी को अपने एवं अपनों की रक्षा के लिए सजग रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत डॉ यशवंत यादव ने किया, कार्यक्रम में डॉ जयसिंह यादव, डॉ नीरज सिंह, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ कपिल गुप्ता, डॉ मयंक कुशवाहा, वरुणेंद्र पाठक, अजय सिंह एवं विश्वविद्यालय के कर्मचारी, छात्र-छात्राये एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।