संतकबीर नगर –राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन चौकन्ना, डीएम साहिबा खुद आगमन की तैयारियों का ले रही जायजा
महेंद्र कुमार गौतम
भारत के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद 5 जून को संतकबीर नगर आ रहे हैं जिसे लेकर प्रशासन एक्टिव मोड पर आ गया है।
प्रशासन के तरफ से कोई चूक न हो इसलिए जिलाधिकारी महोदया दिव्या मित्तल खुद पल पल की खबर ले रही।इसी क्रम में शनिवार को पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के साथ संत कबीर निर्वाण स्थली मगहर पहुंची।
यहां पर उन्होंने वरिष्ठ अधिकारी गणों के साथ देर सांयकाल तक राष्ट्रपति आगमन को देखते हुए तैयारियों का जायजा लिया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह,सीडीओ एसएन श्रीवास्तव,नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता वर्मा, अधिशासी अधिकारी नवीन श्रीवास्तव, एसडीएम खलीलाबाद अजय त्रिपाठी,सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज आदि कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।