सिद्धार्थनगर में सामूहिक विवाह संपन्न 198 जोड़ों ने साथ निभाने की खाई कसमें
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 198 जोड़ों ने सात फेरे लेकर एक दूसरे का साथ निभाने की कसम खाई तो वही 29 मुस्लिम जोड़ो का विवाह भी उनके इस्लाम धर्म के अनुसार मौलाना द्वारा कराया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगी सरकार के आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल, सांसद जगदम्बिकापाल, शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक डॉ.यशबीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने सभी जोड़ों को आर्शीवाद दिया। मुख्य अतिथि योगी सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि लड़की पैदा होने पर अक्सर आम आदमी के मन में यह धारणा रहती है कि बेटी को कैसे पढ़ायेंगे? बेटी की शादी कैसे करेंगे, यह चिन्ता बनी रहती है। ऐसे परिवार को अब चिंता करने की जरूरत नही है,क्योकि सभी गरीब परिवार के बेटियों की शादी करने का जिम्मा योगी सरकार ने उठा लिया है, अब किसी भी गरीब मां बाप को बेटी की शादी के लिए जमीन व जेवरात नही बेचने पड़ेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धारणा को बदल दिया है। यूपी सरकार “सबका साथ सबका विकास” के आधार पर कार्य कर रही है।
इस दौरान सांसद जगदम्बिका द्वारा सभी वर-बधु को अपने तरफ उपहार स्वरूप साड़ी दिया गया। सामूहिक विवाह में प्रशासन द्वारा बराती व घरातियों के लिए खाने पीने का भी विशेष व्यवस्था किया गया था। मुख्य अतिथि आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, सांसद जगदम्बिकापाल, विधायक विनय वर्मा, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक यशबीर सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा सभी जोड़ो को आशिर्बाद व उपहार देकर नव दंपति के सुखमय व उज्जवल भविष्य की कामना की गई।