पत्रकार के भांजे के मृत्यु पर शोकसभा का आयोजन कर दी श्रद्धांजलि

महेंद्र कुमार गौतम,बांसी सिद्धार्थनगर

वरिष्ठ पत्रकार उमाकान्त त्रिपाठी के भांजे 26 वर्षीय नीरज धर द्विवेदी का शनिवार कि शाम को लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया। निधन कि खबर सुनते ही तहसील छेत्र में पत्रकारों में शोक कि लहर दौड़ गई
बीते शुक्रवार नीरज मुंबई से अपने गांव जाल्हेखोर सुबह ही पहुंचा था और उसी दिन बांसी नगर स्थित टेकधर मन्दिर में, पूर्व में तय शादी के क्रम में रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम शाम तक चला। इस समय उसको तेज बुखार था जो मुम्बई से आने के समय से ही था। टेकधर मन्दिर में कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद उसके मामा उमाकांत उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांसी लेकर आए जहां उसका इलाज डाक्टर अश्वनी चौधरी द्वारा किया गया। बुखार बहुत तेज होने के कारण वह उल्टा सीधा बड़ बड़ा रहा। एक घण्टे करीब अस्पताल में रहने के बाद डाक्टर चौधरी ने घर ले जाने को कहा और यह भी कहा कि यदि कोई दिक्कत होगी तो तत्काल ले आइएगा। घर पहुंचने पर तेज बुखार और बिजली न होने के कारण गर्मी से बेहाल घर वालों के साथ वह छत पर चला गया कुछ ही देर बाद वह छत पर ही चक्कर खा कर गिर गया। परिजन तुरन्त उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांसी लेकर आए जहां उसका इलाज किया गया इस दौरान उसे दो तीन बार झटके भी यह देख उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया जहां उसका शनिवार को सुबह तक इलाज किया गया और वहां से दोपहर होने तक लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया जहां उसका शाम पांच बजे के लगभग निधन हो गया । निधन कि खबर मिलते ही स्थानिय पत्रकारों में शोक कि लहर दौड़ गई और तत्काल एक शोक सभा आयोजित करते हुए दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया और ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि मृतक कि आत्मा को शांति प्रदान हो व परिवार को इस संकट कि घड़ी को सहन करने कि असीम शक्ति मिले । शोक सभा में पत्रकार अम्बिका पाण्डेय, हरिवंश पाण्डेय, राजेन्द्र दूबे, बसन्त कुमार शर्मा,मो इरफान बाकर, रितेश बाजपेई, सुभाष चन्द्र पाण्डेय, शैलेंद्र पाण्डेय, देवेन्द्र धर द्विवेदी, विनय दूबे, जय गोविन्द साहू, गिरजेश धर द्विवेदी, राकेश त्रिपाठी, उमेश चन्द्र मिश्रा, के पी सिंह , लाल सिंह वर्मा, उमाकान्त त्रिपाठी, राम नरेश चौधरी, कृपा शंकर भट्ट ,षष्टभुजा शुक्ल उर्फ,गुड्डू बाबा, पिंकू त्रिपाठी, उदय भान पाठक, केशरी नन्दन पाण्डेय,कौशल किशोर शुक्ला, अवधेश दूबे, रबि शर्मा, रबि पाठक, रिंकू उपाध्याय ,देवेंद्र धर दुर्गेश मुर्तिकार, राकेश दूबे, मुकेश धर,शोहराब अली,महेंद्र कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post