नवोदय विद्यालय में चयन पर शिक्षकों अभिभावकों ने दी बधाई
विशाल दुबे
परसा -बढ़नी ब्लाक क्षेत्र के खैरहनिया निवासी रमेश शुक्ला के पुत्र का जवाहर नवोदय विद्यालय बसंतपुर बांसी के लिए हिमांशु शुक्ला का इस बार चयन हुआ है। बढ़नी विकास क्षेत्र के बरसाती यादव इंटर कालेज पथरद्देइयां के छात्र हिमांशु शुक्ला के इस बार चयन पर शिक्षकों व अभिभावकों ने बधाई दिया।इस संबंध में जानकारी देते हुए बरसाती यादव इंटर कालेज पथरद्देइयां के विद्यालय संचालक रामसूरत यादव ने बताया कि शुक्रवार को परिक्षा परिणाम घोषित हुआ है, और कक्षा 6 में प्रवेश के लिए हिमांशु शुक्ला के अभिभावक को विभागीय तौर पर सूचना दी गई है। हिमांशु बरसाती यादव इंटर कॉलेज पथरद्देइयां में प्राइमरी का छात्र था।जब की इस विद्यालय से पूर्व में भी बच्चों का चमन नवोदय विद्यालय में हो चुका है,यह विद्यालय इस ग्रामीण पिछड़े क्षेत्र में काफी चर्चित हैं। हिमांशु के इस उपलब्धि पर सभी शिक्षकों अभिभावकों और क्षेत्रीय लोगों में काफी उत्साहित हैं। हिमांशु की माता सुमन शुक्ला एक गृहिणी है और पिता रमेश शुक्ला राष्ट्रीय सहारा में ग्रामीण पत्रकार हैं। हिमांशु शुक्ला का चयन होने से विद्यालय व गांव में खुशी का माहौल है। परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया। स्वयं हिमांशु शुक्ला ने कहा कि उनके इस उपलब्धि के पीछे बाबा- दादी, माता पिता और चाचा के साथ साथ विद्यालय परिवार का बहुत बड़ा सहयोग रहा है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापकों के तरफ से विद्यालय परिसर में हिमांशु शुक्ला को सम्मानित करने का कार्यक्रम किया गया। अध्यापकों ने माला पहनाकर उज्वल भविष्य की कामना का आशीर्वाद दिया।इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य रेनू यादव,विवेक सिंह,मुस्तन सेरुलाह,निसार अहमद, नरेंद्र मणि त्रिपाठी, रामसूरत यादव, रामसिंह यादव,राममूरत यादव,रवि शुक्ला,डा०दिनेश पाण्डेय, योगेंद्र तिवारी, राधेश्याम तिवारी,लाल जी, कृष्ण कांत शुक्ला, शैलेन्द्र पाण्डेय, विकास सिंह,शम्भू तिवारी,राजन उपाध्याय, आशुतोष,संजय साहू,माधव पाण्डेय, हरिश्चन्द्र, रामवृक्ष आदि तमाम लोगों ने बधाई दिया।