विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन के लिए किया गया जागरूक

डॉ शाह आलम

आज विश्व जनसंख्या दिवस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ में एक समारोह आयोजित किया गया है। जिसमें जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन अपनाने के प्रति महिलाओं पुरूषों को जागरूक किया गया। जानकारी के मुताबिक आज पूरे विश्व की जनसंख्या लगभग 08 अरब तक पहुंच गई है जबकि अकेले अपने देश भारत की जनसंख्या सवा अरब के पार पहुंच गई है। यदि समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया जाता है तो जनसंख्या लगातार बढ़ती ही जा सकती है। जो आर्थिक संकट का भी अक कारण बन सकता है। इसलिए जनसंख्या की रोकथाम के लिए परिवार नियोजन के सुरक्षित उपाय को अपनाया जाना आवश्यक हो गया है। चूंकि यह क्षेत्र काफी पिछड़ा एवं खेती किसानी का माना जाता है तो एसे में यहां परिवार नियोजन के प्रति ग्रामीणों को अधिक जानकारी दे कर उन्हें जागरूक करने की आवश्यकता है। जिसे देखते हुए आज विश्व जनसंख्या दिवस अवसर पर आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ में एक समारोह आयोजित कर जनसंख्या नियंत्रण परिवार नियोजन जागरूकता अभियान रैली निकाली गई है। रैली के माध्यम से चिकित्सक गाँव गाँव जा कर ग्रामीण महिलाओं पुरूषों को जनसंख्या नियंत्रण के सुरक्षित उपाय परिवार नियोजन की विस्तृत जानकारी दिया जाएगा। नगर पंचायत चेयरमैन बबिता कसौधन ने समस्त नागरिकों से अपील किया है कि वह स्वयं भी परिवार नियोजन अपनाएं और दूसरों को भी परिवार नियोजन अपनाने के लिए प्रोत्साहित करें । इस मौके पर डॉ राकेश मौर्य , डॉ आर के प्रसाद , बी सी पी एम सुरेंद्र पाल, मालजी शर्मा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post