भारत व नेपाल के अधिकारियों के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा संबंधित मुद्दों पर समन्यवय बैठक

एस खान
शुक्रवार को भारत-नेपाल के अधिकारीगण के मध्य जिला समन्वय समिति की बैठक |
जिले के पुलिस महककमे के मुखिया अमित कुमार आनन्द द्वारा थाना ढेबरुआ अंतर्गत बढ़नी (भारत-नेपाल सीमा) क़स्बे में हुए आमूलचूल अतिक्रमण आदि के संबंध में सशस्त्र सीमा बल, 50वीं वाहिनी द्वारा भारत-नेपाल बार्डर इश्यू सम्बन्धी मुद्दों पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया गया ।
एस पी सिद्धार्थ नगर अमित आनंद द्वारा गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि भारत नेपाल के आपसी संबंधों को मैत्रीपूर्ण बनाये रखने के लिए दोनों देशों के लोगो का आपसी तालमेल बहुत जरूरी है । इस दौरान एस पी ने संयुक्त रूप से सभी अधिकारीगण/कर्मचारियों को भारत नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने व कार्यवाही करने के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया । बैठक संपन्न होने के उपरांत दोनों देशों के सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष व अधीनस्थ अधिकारियों ने नोमेंस लैंड का निरीक्षण किया तथा आपस में बातचीत करके नोमेंस लैंड की सफाई के लिए एक व्यवस्था बनाएं जिससे यहां पर सफाई होता रहे और आने जाने वाले लोगों को सरहद सुंदर दिखे। इस दौरान नेपाल के सुरक्षा एजेंसियों में एपीएफ के एसपी सूर्य उक्त गोष्ठी में उप-जिलाधिकारी शोहरतगढ़, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़, सशस्त्र सीमा बल के असिस्टेंट कमांडेंट, कस्टम विभाग के अधिकारीगण तथा थानाध्यक्ष, थाना ढेबरुआ आदि मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post