मां बेटी रात को दस बजे घर से निकली और सुबह तालाब में मिली लाश

ऐसी कौन सी मजबूरी थी , ऐसा क्या हुवा कि मां बेटी को जान देनी पड़ी

इंद्रेश तिवारी
सिद्धार्थ नगर – भवानीगंज थाना अंतर्गत अहिरौला गांव के निकट स्थित एक पोखरे में शुकवार की सुबह को खेत की रोपाई करने गए गांव के लोगों ने तैरते हुए दो लाश देखी। लाश मिलने की सूचना फैलते ही आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर लाश को पोखरे में जाकर देखा तो दोनों लाश मां बेटी के रूप में पहचान की गई। जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोखरे से बाहर निकलवाकर जांच पड़ताल में कै गई। भवानीगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा गांव निवासिनी शांति देवी पत्नी स्व0 बाबूलाल उम्र करीब 72 साल अपनी बेटी बीना उम्र करीब 23 साल के साथ किसी कारण से गुरूवार की रात करीब 10 बजे के आसपास गायब हो गई । कुछ देर बाद मां बेटी को घर पर जब परिजनों व पड़ोसियों ने नहीं देखा तो लोगों ने इन दोनों कों साइकिल, मोटरसाइकिल से इधर उधर ढूढना शुरू कर दिया। देर रात तक जब मां बेटी नहीं मिली तो लोग अपने घर पर आकर सो गए ।
शुकवार की सुबह अहिरौला व किफायत डीह गांव के जब किसान अपने खेतों में धान की
रोपाई करने गये तो देखा कि गांव के सीवान में स्थित पोखरे में दो लाश तैर रही है। घटना की सूचना तेजी से आसपास गांव में फैल गई। जिसके बाद लोग पोखरे पर आ गए। जिसके बाद शव की पहचान उसी मां बेटी के रूप में हुई। जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा भवानीगंज पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोखरे से बाहर निकलवाया और जांच पड़ताल में जुट गई। घटना से क्षेत्र में चर्ाएं हो रहीं है कि आखिर क्या बात थी कि दोनो मां बेटी को ऐसा फैसला लेना पड़ा और अपनी जान देनी पड़ी । यह एक बहुत बड़ा सवालिया निशान है।

जानकारी के मुतताकिक मृतक शांति देवी के दो पुत्र व एक ही पुत्री थी। जिसने उनके साथ कूदकर जान दी। बेटों में एक बेटा राजेश कुमार जो कि यूपी पुलिस की ट्रेनिंग मिर्जापुर में कर रहा है। तथा एक बेटा राम अभिलाष घर पर है। घटना से आहत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में भवानीगंज थानाध्यक्ष गौरव सिंह ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post