स्वास्थ्य एवं स्वच्छता दोनों का हमारे जीवन के लिये है महत्वपूर्ण
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। मरियम कान्वेन्ट स्कूल, परसा चौराहा, नौगढ़ ब्लॉक, सिद्धार्थनगर में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के तीन दिवसीय प्रशिक्षण, विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार और जनार्दन प्रसाद मेमोरियल बहुउद्देशीय सामाजिक सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में 18 जुलाई से 20 जुलाई 2022 तक कक्षा 6 से 8 तक के 100 बच्चों के साथ जागरूकता शिविर का आयोजन प्रधानाचार्या श्रीमती गरिमा दूबेके द्वारा शुरू किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रधानाचार्या ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य एवं स्वच्छता दोनों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान हैं । स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को अपने शरीर की देख रेख एवं अपने समाज के प्रति सफाई से जुड़े जिम्मेदारियों का बोध कराएगा।
इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को साफ़ सफाई रखने, साफ़ पानी का इस्तेमाल न करने से होने वाली बीमारियों तथा उनसे बचने के उपायों पे चर्चा एवं जागरूक कराया जाएगा। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं में एक प्रतियोगिता भी कराई जाएगी, जिसमे स्कूल के दस बच्चों को हेल्थ एण्ड वेलनेस एनिमेटर्स बनाया जाएगा जो अपने स्कूल तथा समाज में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे।
जिला परियोजना समन्वयक प्रगति गुप्ता जे. पी. एम सोसाइटी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र छात्राओं को बताया गया कि आज वर्तमान में स्वच्छता न रखने से कैसी और किस प्रकार की बीमारियाँ पनप रही हैं। यही कारण हैं कि हमारे वृद्धि की दर कम होते जा रही हैं। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का गंभीर रूप से ध्यान दे तो हम अपने समाज और देश की समृद्धि में सहयोगी होंगे। उप प्रधानाचार्या श्रीमती शिखा ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि ऐसे सुनहरे मौकों का हमे लाभ उठाना चाहिए और अपने ज्ञान एवं अच्छे स्वभाव की वृद्धि करनी चाहिए।
कार्यक्रम को संचालित करने में मांडवी त्रिपाठी ब्लॉक प्रोग्राम कोऑर्डनैटर ने किया और बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में यशोदानंद त्रिपाठी ने भी सहयोग किया।