देश बदल रहा है – आधुनिक भारत में कुँवें का पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

मीडिया रिपोर्ट्स

बलरामपुर विकासखंड तुलसीपुर के ग्राम पंचायत परसपुर करौंदा के मजरे मुख्वा परसपुर में अधिकारियों के लचर vyavastha के चलते इस आधुनिक युग में ग्रामीण कुएं का पानी पीने को मजबूर हैं। जिसको लेकर आक्रोश व्याप्त है। परसपुर ग्राम में तकरीबन आधा दर्जन इंडिया मार्का हैंडपंप लगे हैं जो खराब पड़े हैं।

जल स्तर नीचे चले जाने से घरों में बने प्राइवेट हैड पंप सूख गए हैं। जिससे पूरे गांव में पेयजल के लिए ग्रामीण परेशान हैं । ग्रामीण कुएं का पानी पीने का प्रयोग के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इंडिया मार्का हैंडपंप दुरुस्त कराए जाने के लिए कई बार ग्राम पंचायत अधिकारी को सूचित किया गया इसके बावजूद स्थिति ज्यों की त्यों है।

ग्रामीण बुधराम ने बताया कि गांव में पांच कुएं है। यही कुएं अब सहारा बने हुए हैं। जिसका पानी सभी लोग मजबूरन पी रहे हैं। दशरथ ने कहा कि सरकारी हैडपंप सूखे हैं गांव के प्राइवेट नल भी नहीं चल रहा है ,ऐसे में ग्रामीण पानी के लिए कहां जाएं। कमला प्रसाद ,रामकिशन ,जय गुरुदेव ने बताया कि कुएं की यदि साफ सफाई हो जाए तो भी ठीक है।

कुएं का वर्षों से साफ सफाई ना होने के कारण कुए का पानी दूषित है इसके बावजूद इसी का प्रयोग मजबूरी हो गई है। कुएं की सफाई व इंडिया मार्का हैडपंप को लेकर ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी से कहा गया लेकिन जिम्मेदार सभी मौन है। विकास खंड अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि हैडपंपो का तत्काल कराये जाने का निर्देश दिया गया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post