संचारी रोग जागरूकता एवं स्कूल चलो अभियान रैली व बालिकाओं की सुरक्षा हेतु जागरूकता रैली का आयोजन
इसरार अहमद
खुनियांव / सिद्धार्थनगर पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुई विकास क्षेत्र पर संचारी रोग जागरूकता अभियान एवं स्कूल चलो अभियान रैली तथा बालिकाओं की सुरक्षा हेतु जागरूकता रैली का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्मानित ग्राम प्रधान पप्पू चौरसिया ने किया। मुख्य अतिथि के रुप में थानाध्यक्ष मिश्रौलिया घनश्याम सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के बेलवा मंडल अध्यक्ष राम सूरत चौरसिया की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभय कुमार पांडे ने बच्चों और उपस्थित ग्रामवासियों को बताया की संचारी रोग जागरूकता अभियान रैली बच्चों को जागरूक करके ही सफल बनाया जा सकता है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की सोच है की हमारा उत्तर प्रदेश पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं सुंदर बनाने में हम लोगों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी ऊर्जा का सदुपयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन जय माता दी ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रहरि ने किया।
जनपदीय मंत्री प्रकाश नाथ त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए बताया की शिक्षा एवं स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक हैं बिना इसके स्वस्थ एवं समृद्ध भारत की तुलना कभी नहीं की जा सकती
विद्यालय के सहायक अध्यापक मुकेश कुमार ने भी बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया और अपने अभिभावकों को भी विद्यालय पर आने के लिए कहा।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान पप्पू द्वारा वृक्षारोपण का का कार्य किया गया ।
नियमित रूप से विद्यालय आने वाले बच्चों एवं बच्चियों को थानाध्यक्ष ने प्लेट देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए उनको आशीर्वाद प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ संकुल राकेश प्रताप, रवि नाथ त्रिपाठी, प्रकाश नाथ त्रिपाठी, अमित कुमार, जाफर अली, समरजीत सिंह , मुकेश कुमार, विद्यावती, जगनारायण मिश्र, अनिल सिंह सहित बच्चों के अभिभवकों की भी उपस्थिति रही ।