गांव की खराब सड़को को जल्द बनाया जाएगा – विधायक विनय वर्मा
बगहवा से चेतरा मार्ग , जुगडीहवा मार्ग ,तुलसियापुर से बसंतपुर मार्ग जमुनी संतोरा जगरगठिया मार्ग की हालत दयनीय
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के बभनी बाज़ार में खराब सड़क का निरीक्षण किया।निरीक्षण में सड़क की बदतर हालत को देखते हुए विधायक निधि से शीघ्र सड़क बनवाने का अश्वासन दिया।
निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष हरि राम निषाद के साथ विधायक विनय वर्मा ने बभनी बाजार में सड़क के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों के अनुरोध पर महीनों से ख़राब सड़क को विधायक निधि से बनाने का आश्वासन दिया।बभनी बाजार में विगत माह से सड़क की बदतर हालत से ग्रामीण और राहगीरों को आवागमन में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।जिसकी सूूचना विधायक विनय वर्मा को मिलने पर विधायक बभनी बाजार पहुंचे और पाया कि सड़क की हालत अत्यधिक बदतर है।सड़क में जगह जगह भारी गड्ढे बने हुए हैं।ग्रामीणों की माँग पर विधायक ने सड़क को शीघ्र बनवाने का आश्वासन दिया।विधायक विनय वर्मा ने कहा कि बभनी बाज़ार में खराब सड़क से लोगों का चलना दूभर है।जिसे विधायक निधि से शीघ्र बनवाकर लोगों के चलने लायक बनाया जाएगा।