पारिवारिक विवाद में युवक ने दी जान तीन बच्चे हुवे अनाथ
डा0 शाह आलम
शोहरतगढ के शिव- बाबा ताल में एक व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कम्प सा मच गया है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक आज थाना क्षेत्र शोहरतगढ के स्थानीय कस्बा शोहरतगढ के शोहरतगढ खुनुवाँ बाईपास पर स्थित शिव-बाबा ताल में एक व्यक्ति का शव तैरता दिखाई दिया। जिससे हड़कम्प सा मच गया। नगर वासियों की भीड़ एकत्रित हो गई ।सूचना पा कर तत्काल घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पूछ-ताछ शुरू कर दिया । मृतक की पत्नी पूनम ने शव की शिनाख्त कर दिया है। मृतक ध्रुप कुमार कौशल पुत्र मंगल प्रसाद नगर पंचायत शोहरतगढ के वार्ड नम्बर दस ठठेरी मोहल्ला का निवासी है। वह फुटपाथ पर दूकान लगा कर परिवार का भरण पोषण करता था। अचानक हुए इस हादसे ने तीन बच्चों को अनाथ कर दिया है। मोहल्ले में शोक व्याप्त है। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मौके पर मौजूद उप निरीक्षक रवि कांत मणि त्रिपाठी ने बताया है कि मृतक के पत्नी ने तहरीर दे कर बताया है कि ध्रुप कुमार नशे का आदी था। तीन दिन पूर्व परिवारिक विवाद हुआ था और वह हम सबको छोड़ कर चले गए।