विधायक ने किया थाना शोहरतगढ़ का निरीक्षण
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ विधायक ने स्थानीय थाने का निरीक्षण किया।निरीक्षण में साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।निरिक्षण के दौरान थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे की माँग पर विधायक ने थाना परिसर में शुद्ध पेय जल के लिए वाटर कुलर और महिला हेल्प डेस्क व महिला फरियादियों के बैठने के लिए भवन की व्यवस्था शीघ्र कराने का आश्वासन दिया।
विधायक विनय वर्मा ने थाने के निरिक्षण में थाना परिसर में साफ-साफाई चाक चौबंद पाया।परिसर में शुद्ध पेय जल की व्यवस्था नहीं थी।थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे ने थानाध्यक्ष से थाना परिसर में शुद्ध पेय जल के लिए वाटर कुलर और महिला हेल्प डेस्क व महिला फरियादियों के बैठने के लिए भवन की व्यवस्था की माँग की।विधायक ने शुद्ध पेय जल के लिए वाटर कुलर और महिला हेल्प डेस्क व महिला फरियादियों के बैठने के लिए भवन की शीघ्र व्यवस्था कराए जाने का आश्वासन दिया।इस दौरान एसआई रवि कांत मणि त्रिपाठी,मनोज कुमार श्रीवास्तव,रमाकांत यादव,रामा प्रसाद यादव,कां. प्रदीप कुमार,महिला कां. वंदना चौहान, शिखा सिंह आदि मौजूद रहे।