तीन दिवसीय सेल्फ स्टीम एंड बॉडी कॉन्फिडेंस कार्यशाला सम्पन्न
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। ब्लॉक संसाधन केंद्र नौगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर में राज्य परियोजना कार्यालय शिक्षा विभाग एवं यूनीसेफ़ के तकनीकी सहयोग से तीन दिवसीय सेल्फ स्टीम एंड बॉडी कॉन्फिडेंस कार्यशाला का शनिवार को समापन हुआ। तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षक संदीप द्विवेदी एवं सुरेंद्र गुप्त के निर्देशन में प्रतिभागियों ने समाज मे जेंडर स्टीरियोटाइप, आइडियल अपीयरेंस, रूप रंग की तुलना, शारीरिक बनावट से जुड़ी हानिकारक बॉडी टॉक और बॉडी शेमिंग से जुड़ी समस्याओं की पहचान की और उसका समाधान ढूँढा। प्रशिक्षकों ने शिक्षक प्रतिभागियों को बताया कि समाज के सबसे वंचित तबकों के बारह से चौदह वर्ष के किशोरों में जीवन कौशल के प्रशिक्षण द्वारा किशोरों में आत्मसम्मान और आत्मविश्वास जगाना और उन्हें उत्पादक जीवन जीने के लिये उनका पूर्ण व्यक्ति विकास सेल्फ इस्टीम और बॉडी कांफीडेंस कार्यशाला का उद्देश्य हैं। इस हेतु किशोरों को छह कॉमिक बुक के माध्यम से हानिकारक जेंडर रूढियों और शारीरिक बनावट से जुड़ी हानिकारक बातों को समझाने के लिये इन कॉमिक बुक का प्रतिभागियों के छह समूहों द्वारा रोल प्ले, चित्र प्रदर्शन व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मॉक कक्षा संचालन व अभ्यास प्रदर्शन किया गया जिसकीऑनलाइन मॉनिटरिंग सीमैट प्रयागराज द्वारा की गई। कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद पाल, समन्वयक बालिका शिक्षा सुरेंद्र श्रीवास्तव सहित अरुण त्रिपाठी, दीपक श्रीवास्तव, श्रेया पांडेय, ममता पांडेय, मंदाकिनी शुक्ला, रोमिता सिंह, निशा शुक्ला,नम्रता सिंह, प्राची सिंह, धर्मेद्र सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, अब्दुल कय्यूम, शम्स तबरेज, हेमलता, सुमन, वंदना,श्रीपति आदि चालीस प्रतिभागी उपस्थित रहे।