केंद्रीय विद्यालय सिद्धार्थनगर में आर्ट ऑफ लिविंग का प्रशिक्षण
निज़ाम अंसारी
आज दिनांक 23-08-2022 दिन मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय सिद्धार्थनगर में कक्षा 10 से 12 के विद्यार्थियों हेतु आर्ट ऑफ़ लिविंग की तरफ से भस्त्रिका प्रणायाम, ओमकार,रामध्यान एवं भजन का आयोजन कराया गया | यह कार्यक्रम आर्ट ऑफ़ लिविंग के योग ट्रेनर श्री बालकृष्णजी द्वारा कराया गया | कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में समिल्लित होने वाले विद्यार्थियों ने योग के माध्यम से तनाव को कैसे कम किया जाए एवं अपने को कैसे तरोताजा रखा जाए सीखा | विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री अश्वनी कुमार राय ने बताया कि योग के माध्यम से विद्यार्थियों में तनाव कम किया जा सकता है और पढाई के प्रति उनके आकर्षण को बढ़ाया जा सकता है | योग करने से जहा विद्यार्थी एक तरफ तनावमुक्त होते है वही उनकी स्मरण शक्ति भी बढती है | अंत में प्राचार्य द्वारा आर्ट ऑफ़ लिविंग के योग ट्रेनर श्री बालकृष्णजी तथा जिला विकास अधिकारी श्री शेषमणि सिंह जी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया क्योंकि जिला विकास अधिकारी महोदय द्वारा ही विद्यार्थी हित में इस कार्यक्रम के आयोजन का सुझाव दिया गया था | इस अवसर पर श्री सुरेश पाण्डेय प्रशासनिक अधिकारी (विकास भवन ) तथा विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाए मौजूद थे |