थाना सोहास बाज़ार – चोरी होने के चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

घटना की तहरी मिली है , जांच के बाद पर्दाफाश जल्द हो जायेगा – एएसपी मामला उसका थाना के सोहास बाजार मे स्थति शाहू वस्त्रायालय मे चोरी की घटना का है |

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । थाना उसका बाजार अंतर्गत सोहास बाजार अंतर्गत एवं सोहास उसका मार्ग पर स्थिति शाहू वस्त्रालय की दुकान को चोरो ने निशाना बनाया । जिसमे दुकानदार का लगभग 30 हजार की क्षति हुआ है । घटना
चार दिन पहले बीते शनिवार की रात्रि की है ।

दुकान मे चोरी की घटना से सोहास क्षेत्र मे चर्चाओं का विषय बना हुआ है ।
कारण घटना स्थल दुकान से महज 200 मीटर की दूरी पर सोहास पुलिस सहायता केंद्र तो बगल मे बदौड़ा यूपी बैंक भी स्थिति है । पुलिस सहायता केंद्र पर एक उपनिरीक्षक और लगभग चार या 5 हलका सिपाही की तैनाती है ।

चोरी की लिखित तहरीर शाहू वस्त्रायलय के मालिक व निवासी ग्राम सभा सोहस जनूबी टोला ऊँचहरिया थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर रामलखन गुप्ता पुत्र जोखू प्रसाद गुप्ता ने घटना के दूसरे दिन रविवार को ही पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी उप निरीक्षक नंदू गौतम को दे दिया है ।

गुप्ता ने बताया कि प्रार्थना पत्र दिये चार दिन हुआ फिर पुलिस अभी तक चोरों तक नहीं पहुंच पाई । खेद का विषय है । आगे गुप्ता ने बताया कि चुंकि बेरोजगारी के कारण बेटों को रोजी रोटी से जोड़ने हेतू सोहास बाजार मे कपड़े और जुता चप्पल कि दुकान खोला था । जिसमे शनिवार कि रात्रि को चोरो ने दुकान के पीछे से नकब काट कर दुकान मे रखे समान को खांगला और उठा ले गये । रविवार को चोरी कि घटना का सूचना हमने दिया लेकिना आज चार दिन बीत गये ।पुलिस का हाथ चोरो तक नही पहुंचा ।

जल्द दुकान मे हुई चोरी का पर्दाफाश होगा – एएसपी

वहीं चोरी के इस मामले में सुरेश चन्द्र रावत ने कहा है कि जल्द ही कपड़े की दुकान मे हुई चोरी का पर्दाफाश होगा । चोर जाएंगे जेल । कानूनी करवाई होगी । किसी कीमत पर बचेंगे नहीं । चाहे जितने रसूख वाले होंगे । उक्त बातें एएसपी सुरेश चंद्र रावत ने जनसंदेश टाइम्स के रिपोर्टर जाकिर खान से एक खास मुलाकत मे बताई ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post