मंत्रियों के जोरदार स्वागत के साथ विधायक ने पूरा किया वादा बसों का संचालन शुरू
शोहरतगढ़ विधानसभा की जनता अभी तक यही जान रही थी विधायक बाहरी हैं चुनाव जीतकर चले जायेंगे पर विधानसभा में लगातार बने रहकर आम जनता से जुड़े कामों को देख रहे हैं पिछले बीस वर्षों से बस और बस अड्डे की मांग रही है अच्छे सड़कों की कमी थी एक बहुत बड़े स्कूल की कमी थी पर आज जनता को यह समझना होगा कि शोहरतगढ़ विधानसभा की जनता से जुड़े हर मुद्दे और हर मांग पूरे होने वाले हैं अभी तो यह बानगी भर है |
डा0 शाह आलम
आज जनपद सिद्धार्थनगर में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उ.प्र. सरकार रविंद्र जायसवाल, राज्य मंत्री खाद्द एवं रसद विभाग सतीश शर्मा का पदार्पण हुआ। सिद्धार्थनगर पी.डब्लू.डी. रेस्ट हाउस में उनके आगमन पर विधायक विनय वर्मा ने उनके स्वागत एवं सम्मान में उनको पुष्प व भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया है। मंत्री जी को पुलिस बल द्वारा दिए गए गार्ड ऑफ़ ऑनर में विधायक विनय वर्मा शामिल रहे। स्वागत-सम्मान कार्यक्रम के बाद प्रस्तावित कार्यक्रम “जनपद स्तर के जनप्रतिनिधियों, संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ संवाद/बैठक तथा स्थानीय समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान ” कार्यक्रम में भाग लिया।
इस दौरान मंत्री जी से संवाद के दौरान विनय वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में स्थित विद्यालयों, गौशाला आदि के संचालन तथा क्षेत्र में विकास के कार्यों की मौजूदा वस्तुस्थिति को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया। इस दौरान, पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी जी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र सिंह , सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी संजीव रंजन , मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार , जिला पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद व विभागीय अधिकारीयों – पदाधिकारियों के साथ- साथ बीजेपी, अपना दल (एस) एवं निषाद पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।
जैसा कि पूर्व में विधायक द्वारा अपने शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के शोहरतगढ़ तथा बढ़नी में अंतर्राज्यीय तथा दो जनपदों के बीच बस सेवाओं का स्टापेज व संचालन की सेवाओं हेतु माननीय परिवहन मंत्री उ.प्र. दयाशंकर सिंह को पत्र लिखकर मांग की गई थी।जिसके संदर्भ में आज मंत्री जी ने खुद व्हाटसऐप के जरिये उपरोक्त सेवाओं के शुरु हो जाने की सूचना विधायक को देते हुए बधाई दिया हैं।
यह वाकई हम सब शोहरतगढ़ वासियों के लिए ख़ु:शी का दिन है। इस उपलब्धि पर विधायक विनय वर्मा ने शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता की तरफ से मंत्री दया शंकर सिंह एवं संबंधित विभाग के सभी सम्मानित अधिकारियों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इस सम्बंध में बसों के संचालन की विस्तृत जानकारी कार्यालय क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क व परिवहन निगम, सिद्धार्थ नगर डिपो , द्वारा विधायक विनय वर्मा को दे दिया गया है।