30 को बलरामपुर में पीस पार्टी की सम्पूर्ण स्वराज रैली में लोगों से पहुँचने की अपील

एस खान


पीस पार्टी द्वारा आयोजित बलरामपुर जनपद में सम्पूर्ण स्वराज रैली के आयोजन को सफल बनाने के लिए विधान सभा वाइज बैठक करते हुवे आने वाले 30 तारीख को पीस पार्टी कार्यकर्ता अपने हौशलों की आजमाइश करेंगे ।बलरामपुर में होने वाली सम्पूर्ण स्वराज रैली में दलितों , पिछड़ों एवम अल्पसंख्यकों के अधिकारों व राजनीति में उनकी सक्रिय भागीदारी को लेकर एक बड़ा माहौल बनाने की कोशिश होगी । इस रैली को पीस पार्टी मुखिया डॉक्टर अयूब अंसारी संबोधित करंगे।
बहरहाल पीस ने जिस तरह से आगाज़ किया था और दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों के बीच पार्टी के पैगाम की पकड़ का ही नतीजा था कि वर्ष 2012 के विधान सभा चुनाव में पीस पार्टी के चार विधायक चुनकर आए थे, जिनमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अय्यूब खलीलाबाद से, कांठ से अनीसुर्रहमान, डुमरियागंज से कमाल यूसुफ और रायबरेली से अखिलेश सिंह चुनाव जीते थे। बाद में राष्ट्रीय नेतृत्व से नाराज होकर अखिलेश सिंह, कमाल यूसुफ और अनीसुर्रहमान ने पीस पार्टी छोड़ दी थी। पीस पार्टी की स्थापना अक्तूबर 2008 में डा. अय्यूब ने की थी।
यह रैली लोगों के बीच अपनी पुरानी पैठ बनाने और नए सिरे से अपने आपको ( पीस पार्टी ) खड़ा करने और आम जनता को यह पैगाम देने की मजबूत कोशिश होगी जैसा कि 2012 के चुनावों के समय था।
पीस पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष सलाम चाय वाला ने लोगों से अपील की है जादा जादा संख्या में बलरामपुर पहुँच कर उनके मुखिया की बातों को सुनें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post