आगामी 3 एवं 4 सितम्बर को सिद्धार्थ विश्विद्यालय में जुटेंगे देशभर के साहित्यकार

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में उ0प्र0 भाषा संस्थान, लखनऊ तथा अखिल भारतीय साहित्य परिषद गोरक्षप्रान्त के संयुक्त तत्वावधान में 03 एव04 सितम्बर, 2022 को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का अयोजन हो रहा है।संगोष्ठी संयोजक प्रो हरिशकुमार शर्मा ने बताया कि’आजादी का अमृत महोत्सव तथा हिन्दी भाषा एवं साहित्य’ उक्त विषयक संगोष्ठी में सहभागिता करने हेतु देश के अलग-अलग भागों से अनेक वक्ता पधार रहे हैं। ग्वालियर से श्रीधर पराड़कर, भोपाल से साधना बलवटे, मुम्बई से ऋषिकुमार मिश्र, लखनऊ से पवनपुत्र बादल, सुशील कुमार त्रिवेदी गोरखपुर से प्रो0 विमलेश मिश्र, प्रो0 प्रत्यूष दुबे, डाॅ0 दयमन्ती तिवारी, डाॅ अखिल मिश्र, डाॅ0 सुनील यादव, डाॅ0 रणविजय सिंह, डाॅ राम पाण्डेय बनारस से डाॅ0 सत्यप्रकाश पाल ईटानगर अरुणांचल प्रदेश से डाॅ0 अरुण कुमार पाण्डेय सहित कई दिग्गज साहित्यकार संगोष्ठी के लिये निर्धारित विषय पर विचार-मन्थन करेंगे। उद्घाटन-समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरिबहादुर श्रीवास्तव करेंगे और समापन-समारोह के अध्यक्ष सिद्धार्थ विश्वविद्यालय तथा बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो0 सुरेन्द्र दुबे होंगे। उद्घाटन-समारोह के विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रदेश के पूर्व बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डाॅ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी भी आयोजन में सहभागिता करेंगे।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद गोरक्षप्रान्त के महामंत्री प्रो प्रत्युष कुमार दुबे ने बताया कि इस अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद की गोरक्षप्रान्त इकाई की ओर से प्रशिक्षण वर्ग भी साथ-साथ संचालित होगा जिसके द्वारा साहित्य का स्तजन, श्रेष्ठ साहित्य को प्रोत्साहन, साहित्य सृजन के नवीन विषय एवं क्षेत्र, साहित्यकारों के सामाजिक-राष्ट्रीय दायित्व, साहित्यिक अभिरुचि का विकास-विस्तार जैसे महत्वपूर्ण तथ्यों से प्रतिभागियों को अवगत कराया जायेगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post