241 किलो मीटर लम्बी होगी बहराइच से खलीलाबाद रेल लाइन , भूमि अधिग्रहण का काम शुरू

खलीलाबाद बहराइच रेल लाइन लगभग 241 किलोमीटर लंबी होगी और यह पांच जिलों को जोड़ेगी बहराइच श्रावस्ती बलरामपुर सिद्धार्थ नगर और संतकबीर नगर जिले शामिल है जिनके बीच कुल 32 नए रेलवे स्टेशन बनाये जाएंगे क्षेत्र वासियों को बड़े महानगरों में आने जाने में सुविधा होगी साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

democrat

सिद्धार्थनगर। लगभग दो दशकों से भी जादा समय से जिले के बांसी इटवा और डुमरियागंज के लोगों की मांग नए रेल लाइन बिछाने को लेकर रही है यह जिले के ऐसे क्षेत्र हैं जिनको लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित रेलवे स्टेशन से दिल्ली मुंबई हैदराबाद कोलकाता जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए जूझना पड़ता था | इस नयी रेल लाइन के लिए हजारों धरने प्रदर्शन ज्ञापन देने के बाद लोगों का यह सपना अब साकार होने वाला है खलीलाबाद- बहराइच नई रेल लाइन पर जिले के बांसी एवं डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में सात स्टेशन बनेंगे।

भूमि अधिग्रहण के लिए भी धन आवंटित होने के बाद विभाग की तरफ से नोटिस जारी कर दिया गया है । निर्माण कार्य की निविदा पूरी हो चुकी है। रेलवे एवं भूमि अध्याप्ति विभाग की समन्वय समिति की बैठक में अधिग्रहण कार्य में तेजी लाने पर चर्चा हुईं।

नई रेल लाइन पर बांसी तहसील: क्षेत्र में खेसरहा, बांसी व रमवापुर दुबे रेलवे स्टेशन और डुमरियागंज तहसील में भग्गोभार, डुमरियागंज, टिकरिया व धनखरपुर रेलवे स्टेशन स्थापित होगां। भूमि: अधिग्रहण कार्य में तेजी लाने के लिए भूमि अध्यप्ति विभाग के साथ रेलवे के अधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं। संतकबीर नगर जिले में भूमि अधिग्रहण के लिए मंगलवार को बस्ती स्थित भूमि अध्यप्त कार्यालय, में रेलवें अधिकारियों के साथ बैठक हुई है।

रेलवे इंजीनियर अजय कुमार गौड़ का कहना ‘है कि भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूर्ण होने के. बाद रेल लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो जाएगा। ,एडीएम उमाशंकर का कहना है कि  रेलवे से समन्वय बनाकर  अधिग्रहण कार्य कराया जा रहा है, जल्द ही किसानों को मुआवजे की राशि उपलब्ध करा भूमि की रजिस्ट्री कराई जाएगी।

बताते चलें कि इस नयी रेल लाइन से इतवा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बहुत जादा फायदा नहीं हुवा है बड़े शहरों में जाने के लिए बढ़नी और बस्ती रेलवे स्टेशन ही विकल्प था जो अब बढ़कर धनखरपुर को लेकर तीन विकल्प हो जायेंगे , इटवा से धनखरपुर और बढ़नी की दूरी लगभग 25 किलोमीटर सामान्यरूप से बराबर है |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post