बढ़नी – पुलिस चौकी ने एक पिकअप कास्मेटिक का सामान पकड़ा

अनिल कुमार

बढ़नी। बढ़नी पुलिस चौकी ने मंगलबार देर शाम को मुखबिर की सूचना पर पिकअप पर ले जा रहे कॉस्मेटिक सामान को पकड़ा। पूछताछ करने के बाद में कोई वैध कागजात ना होने के कारण विधिक कार्रवाई करते हुए कस्टम मोबाइल को कॉस्मेटिक सामान पिकअप सहित ड्राइवर और एक व्यक्ति को बढ़नी को सौंप दिया गया।
चौकी इंचार्ज बृजेश सिंह ने बताया मुखबिर से सूचना मिली कीबढ़नी ब्लॉक के पास गुरु प्रसाद के घर के सामने एक पिक अप में कुछ अवैध सामान लदा हुआ है। मय हमराह के मौके पर पहुंचकर मंगलवार की रात पिकअप को रोका गया तथा तलाशी ली गई तो उसमें कॉस्मेटिक का सामान निकला जिसका कागज मांगने पर किसी भी प्रकार का कागजात नहीं दिखा पाया जिससे पिकअप सहित माल को कब्जे में लेते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया जिसका नाम पूछने पर तेजई अग्रहरी पुत्र बाबू बुजुर्ग थाना ढेबरूआ बताया तथा बगल में बैठा आदमी विजय जायसवाल पुत्र रामचंद्र ग्राम बरगदवा थाना गोल्हौरा जिला सिद्धार्थनगर बताया। इन सब चीजों का विधिक कार्रवाई करते हुए बढ़नी कस्टम मोबाइल को सौंप दिया। पकड़े गए कॉस्मेटिक के सामान में फेस क्रीम, बरनाल, एंटीसेप्टिक लोशन, डायमंड फेशियल क्रीम आदि था। जिसका कीमत मय पिकअप के लगभग 22 लाख मूल्यांकन आका गया। मौके पर जांच के दौरान अधिकतर कॉस्मेटिक के सामान स्पायर हो गए थे।

चित्र परिचय पिकअप में लगा हुआ कॉस्मेटिक सामान।

चित्र परिचय कॉस्मेटिक सामान की गिनती करते हुए लोग

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post