कटे होंठ व तालू के मरीज नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए तलाशे जा रहे मरीज


राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मरीजों का होगा ऑपरेशन
कटे-होंठ तालू के मरीजों के परिजन सीएमओ कार्यालय में करें संपर्क

निज़ाम अन्सारी


राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत जन्म से कटे होंठ-तालू के मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। इन मरीजों का ऑपरेशन स्माइल ट्रेन संस्था के सहयोग से कराया जाएगा। ऐसे मरीजों की तलाश करते हुए स्वास्थ्य विभाग आशा-एएनएम व डिलीवरी प्वाइंट की मदद लेकर पंजीकरण करवा रहा है। 18 सितंबर तक मरीजों के परिजन भी सीएमओ कार्यालय में संपर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं।

आरबीएसके योजना के डीईआईसी मैनेजर अनंत प्रकाश ने बताया कि जन्मजात कटे होंठ व तालू के मरीजों का स्माइल ट्रेन संस्था के सहयोग से लखनऊ के प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में नि:शुल्क ऑपरेशन कराया जाता है। छह वर्ष तक की उम्र के बच्चों का ऑपरेशन कार्यक्रम के तहत संभव है। इस वर्ष ऑपरेशन कराने के लिए चार से 18 सितंबर तक मरीजों की तलाश कर पंजीकरण कराया जा रहा है। दो दिनों के भीतर 15 मरीज तलाशे गए हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण हो जाने के बाद मरीजों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी। इसके बाद मरीज व परिजनों को निर्धारित तिथि पर लखनऊ बुलाकर ऑपरेशन कराया जाएगा।


पिछले साल 85 मरीज हुए थे चिन्हित


कटे होंठ व तालू के मरीजों का ऑपरेशन कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सितंबर 2021 में 85 मरीज चिन्हित किए गए थे। इन चिन्हित मरीजों में से स्माइल ट्रेन संस्था की मदद से 75 बच्चों का ऑपरेशन पूरा हो चुका है और यह बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। शेष बचे 10 बच्चों की तिथि मिलते ही ऑपरेशन कराया जाएगा।
…………………………
ब्लॉक पर होगा स्क्रीनिंग
कटे होंठ-तालू के मरीजों का पंजीकरण हो जाने के बाद ब्लॉक पर चिकित्सक स्क्रीनिंग करेंगे। इटवा सीएचसी पर डॉ. अजीत त्रिपाठी डुमरियागंज, खुनियांव, इटवा व भनवापुर में चिन्हित मरीजों की नौ सितंबर को स्क्रीनिंग करेंगे। बांसी सीएचसी पर डॉ. विनय शुक्ला बांसी, जोगिया, मिठवल व खेसरहा के मरीजों की 12 सितंबर को, बर्डपुर सीएचसी पर डॉ. एमके शर्मा शोहरतगढ़, बढ़नी और बर्डपुर के मरीजों की 15 सितंबर को व सीएमओ ऑफिस में डॉ. सुनील चौधरी नौगढ़, उसका बाजार और लोटन ब्लॉक में चिन्हित मरीजों की 16 सितंबर को स्क्रीनिंग करेंगे।
………………………….
नि:शुल्क ऑपरेशन से मिली नई जिंदगी
बर्डपुर क्षेत्र के बसालतपुर गांव की डेढ़ वर्षीय शिवांगी पुत्री विजय बहादुर का जन्म से होंठ और तालू कटा था। स्वास्थ्य विभाग की आरबीएसके टीम ने बच्ची का दिसंबर 2021 में नि:शुल्क ऑपरेशन कराया। पिता विजय बहादुर ने बताया कि बच्ची दूध तक नहीं पी पा रही थी। ऑपरेशन की उम्मीद नहीं थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ऑपरेशन के बाद बच्ची को नई जिंदगी मिली है। बच्ची अब सब कुछ आसानी से खा पी ले रही है। वह पूरी तरह स्वस्थ है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post