शोहरतगढ़ – तहसील में रोज रोज कोर्ट बन्द होने से किसान यूनियन ने दिया ज्ञापन

अभिषेक शुक्ला

तहसील शोहरतगढ़ में आये दिन कोर्ट में प्रस्ताव के माध्यम से हड़ताल होने की वजह से आम नागरिकों में तहसील प्रशासन के प्रति रोष व्यापत है जिसे देखते हुवे किसान यूनियन ने एस डी एम शोहरतगढ़ को ज्ञापन देकर एस डी एम न्यायालय और तहसीलदार न्यायालय को अविलंब खोले जाने की मांग की है। किसान यूनियन ने अपने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि हमसभी शोहरतगढ़ वासी जो आपके भौमिक व न्यायिक क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आते हैं । आपके न्यायालयों में प्रायः प्रत्येक दिन अधिवक्ता प्रस्ताव रहने के कारण हम शोहरतगढ़ क्षेत्रवासियों से संबंधित कई वाद/परिवाद (वरासत , अवैध कब्जों एवं वसीयत से संबंधित ) जो आप सभी के न्यायालयों में विगत कई वर्षों से विचाराधीन की स्थिति में है जिससे हम क्षेत्रवासियों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति के साथ साथ राजस्व की भी भारी क्षति हो रही है । अधिवक्ताओं द्वारा अकारण प्रायः प्रस्ताव/हड़ताल जो वादकारियों के हित में नहीं है। प्रस्ताव के कारण कोर्ट न चलने से वादकारियों को समय से न्याय नहीं मिल पा रहा है तथा वादकारियों के साथ बहुत अन्याय हो रहा है।आप श्रीमानजनों के अधिकार क्षेत्र में कृषि भूमि, सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों एवं उससे संबंधित तमाम वाद विचाराधीन होने से सामाजिक रूप से अशांति एवं अव्यवस्था फैल रहा है इसलिए सार्वजनिक न्यायहित को देखते हुए शोहरतगढ़ तहसील के सभी न्यायालयों को विधिपूर्वक सुचारू रूप से चलाया जाना अतिआवश्यक है।
अतः श्रीमानजनों से अनुरोध है कि सार्वजनिक न्यायहित को देखते हुए अधिवक्ताओं द्वारा प्रायः प्रतिदिन दिए जा रहे प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए तहसील शोहरतगढ़ के सभी न्यायालयों को विधिपूर्वक सुचारू रूप से प्रत्येक कार्यालय दिवस में चलाने की कृपा करें जिससे क्षेत्रवासियों को समय से न्याय मिल सके एवं सामाजिक, आर्थिक एवं राजस्व के नुक्सान को बचाया जा सके।

Open chat
Join Kapil Vastu Post