हल्की बारिश से सड़क पर जल जमाव , लोगों की परेशानी बढ़ी

एस खान

तुलसियापुर : सिद्धार्थनगर कई दिनों से लगातार तपती धूप उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे फसल सिंचाई की जरूरत पर रुक रुक कर हो रही हल्की बारिश से किसानों के चेहरे खिले और उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत भरी सांस ली फसल सिंचाई व उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के साथ ही बढ़नी ब्लाक के ग्राम पंचायत तालकुण्डा टोला केवटली के लोग सड़क पर खड़ंजा बना हुआ है पानी निकासी न होने के कारण स्कूली बच्चे व ग्रामवासियों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है लगभग सैकड़ों लोगों के घरों का आवागमन इसी सड़क से गुजरना पड़ता है। उमेश चन्द्र निषाद जिला महासचिव निषाद पार्टी सिद्धार्थ नगर , अब्दुल कलाम, रामकृष्ण निषाद,परसुराम,राम कृष्ण निषाद, महबूब,गैपाल, सुरेन्द्र चौहान, रामकुमार चौहान,लाल चन्द चौहान,नीरज,राम अशीष निषाद, आदि लोगों ने बताया की इतनी नारकीय स्थिति रहने के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोई भी सुधी नही लिये जाने से ग्राम वासियों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post