समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान में लोगों ने बढ़चढ़ कर ली सदस्यता

अभिषेक शुक्ल


वृहस्पतिवार को भारी बारिश के बावजूद समाजवादी पार्टी शोहरतगढ कैंप कार्यालय पर समाजवादी सदस्यता अभियान में अच्छी खासी उपस्थिति देखने को मिली पूर्व विधान सभा अध्यक्ष,व वर्तमान विधायक माता प्रसाद पाण्डेय की उपस्थित में आयोजित किया गया, इस दौरान पूर्व विधायक लाल जी यादव, उग्रसेन सिंह के साथ सदस्यता अभियान 302 शोहरतगढ़ प्रभारी अजय चौधरी एवं भाई मनिंद्र मिश्रा के साथ समाजवादी पार्टी के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समाजवादी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष हरि नारायन यादव की अध्यक्षता आयोजित किये गए सदस्यता अभियान कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़ कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाने का काम पार्टी नेताओं ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधानसभा क्षेत्र इटवा विधायक माता प्रसाद पांडिय ने कहा कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और सदस्यता के माध्यम से पार्टी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए गांव के हर बूथ को मजबूत बनाना होगा। बूथ अध्यक्ष अपने-अपने गांव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने में तत्परता दिखाएं। उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से परेशान है ।भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जनता के समस्याओं की सुनवाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है। समाजवादी पार्टी न्याय की लड़ाई के लिए जनता के साथ हमेशा अपने कदम को आगे बढ़ाती रहेगी। कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी पूर्व प्रत्याशी उग्रसेन सिंह, लालजी यादव, अजय चौधरी, वीरेंद्र तिवारी, मणीन्द्र मिश्रा आदि लोगों ने संबोधित किया । इस दौरान सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद, विष्णु उमर, वकील खान, बल राम , मजहर हुसैन, यार मोहम्मद,नसीम अहमद, राहुल यादव आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post