लगातार बारिश से बूढ़ी राप्ती सहित पहाड़ी नदियां उफान पर नदी का जलस्तर बढ़ने से बांधों का कटान की संभावना

अभिषेक शुक्ल


सिद्धार्थनगर। लगातार बारिश से जिले की नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी होने लगी है। इससे नदी किनारे बसे गांव के लोग बाढ़ की आशंका से सहम गए हैं।
बुधवार रात से शुरू हुई बारिश बृहस्पतिवार को पूरे दिन होती रही। लगातार 18 घंटे की बारिश से बूढ़ी राप्ती के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हुई है। बुधवार शाम तक बूढ़ी राप्ती नदी का जलस्तर 81.300 मीटर था। बृहस्पतिवार को बढ़कर 81.400 मीटर पर पहुंच गया है। राप्ती नदी के जलस्तर में वर्तमान में स्थिरता है, लेकिन कूड़ा, बानगंगा, घोघी व तेलार के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हुई है। बूढ़ी राप्ती नदी के किनारे बसे गांव तिवारी डी निवासी राधेश्याम का कहना है कि जैसे ही नदी का जलस्तर बढ़ता है वैसे ही गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता आरके सिंह का कहना है कि नदियों के जलस्तर की लगातार निगरानी की जा रही है संवेदनशील स्थिति से निपटने के लिए विभागीय पूरी की गई है गांव में कटान से किसान चिंतित चिंतित 2 दिन की बारिश है तहसील क्षेत्र में राप्ती नदी ग्राम भगवान की पश्चिम दिशा में तेजी से कटान कर रही है गांव की हरि श्याम काजी असगर सफीक छेदी गया प्रसाद मुस्तफा यूनुस खान जाहिद खान आदि किसानों की 12 बीघा से अधिक धान की फसल नदी की कटान से विलीन हो चुकी है प्रधान के प्रतिनिधि अजहरुद्दीन ने नदी की कटान पर रोकथाम की मांग की है एसडीएम अभिषेक पाठक ने बताया कि कटान स्थल का निरीक्षण कर उसकी रोकथाम के लिए सिंचाई विभाग को निर्देश दिए जाएंगे

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post