माध्यमिक विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में किसान इंटर कॉलेज सिक्टा के खिलाड़ियों का रहा दबदबा
इन्द्रेश तिवारी
सिद्धार्थनगर। महात्मा गौतम बुद्ध उमा जोगिया में बुधवार को आयोजित माध्यमिक विद्यालय स्तरीय जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता में जेनरेटर की रोशनी में देर रात 9 बजे तक प्रतियोगिता हुई। जबकि दिन में बारिश हुई थी और रात में भी फुहारें पड़ रही थीं। प्रतियोगिता में 28 टीमों ने भाग लिया।
19 आयु वर्ग बालक में रतन सेन इंटर कॉलेज बांसी विजेता तथा किसान इंटर कॉलेज सिक्टा उपविजेता रही। 14 आयु वर्ग बालक में किसान इंटर कॉलेज सिक्टा की टीम विजेता तथा महात्मा गौतम बुद्ध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोगिया उपविजेता रही।
19 आयु वर्ग बालिका में जनता इंटर कॉलेज चेतिया विजेता रही। जबकि राजकीय इंटर कॉलेज कठेला ग्रांट उपविजेता रही। 14 आयु वर्ग बालिका में महात्मा गौतम बुद्ध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोगिया ने प्रथम स्थान हासिल किया। किसान इंटर कॉलेज सिक्टा दूसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग में 19 और बालिका वर्ग में 9 टीमों ने हिस्सा लिया। बारिश से हुए कीचड़ वाले मैदान में भी खिलाड़ियों ने दमखम दिखाए।