मूर्ति ले जाते समय रास्ते में विवाद के दौरान चाकूबाजी दो घायल एक नाजुक
महेन्द्र गौतम
सिद्धार्थनगर सिद्धार्थनगर कोतवाली क्षेत्र के अडगडहा गांव में कुछ लोगों ने रविवार की रात चाकू से हमला कर दो युवकों को घायल कर दिया है घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज गोरखपुर चल रहा है। इस मामले में पुलिस के द्वारा तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित के परिजन गंगाराम यादव पुत्र राम सूजन यादव साकिन महादेवा नान कार थाना जोगिया उदयपुर ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका भतीजा संदीप यादव पुत्र लख राज यादव अपने ननिहाल में था वहीं से मूर्ति आड़े गड़ा गांव में ले जा रहा था इस दौरान रास्ते के विवाद को लेकर कोतवाली क्षेत्र के गुलहरिया लाला निवासी शिवम पुत्र रामराज जितेंद्र पुत्र गंगाराम महेंद्र पुत्र गंगाराम व मंगरु पुत्र हीरालाल ने लाठी डंडा चाकू राज आज से हमला कर भतीजे संदीप यादव पुत्र लख राज यादव को घायल कर दिया बीच-बचाव करने आए अजय कुमार यादव पुत्र सुखराम यादव के जांग पर चाकू मार दिया जिसमें संदीप यादव को गंभीर चोट आने के कारण इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि इस मामले में धारा 307 का मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है गिरफ्तारी के संबंध में उन्होंने कहा अभी इस संबंध में कुछ बताना जल्दबाजी होगी उन्होंने कहा कि मूर्ति ले जाने के दौरान विवाद के बाद यह घटना घटी।