उसका बाजार – प्रधानों ने बीडीओ पर लगाया मनमानी का आरोप

devendra srivastav

उसका बाजार सिद्धार्थनगर। मगंलवार को ग्रामप्रधानों और नवागत बीडीओ के बीच गांव में कराए गए विकास कार्यों के भुगतान और मस्टररोल शून्य करने को लेकर कहासुनी हुई।मामला बिगड़ता देख बीडीओ ने इसकी सूचना मुकामी पुलिस को दिया। कहासुनी के बीच पुलिस की दखल होते देख आक्रोशित ग्राम प्रधान गांव में कराए जाने वाले विकास कार्य ठप करने की चेतावनी दे दी। ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष श्रीश प्रताप यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी समस्याओं के संबंध में ग्राम प्रधानों के साथ कार्यालय में बीडीओ से वार्ता करने गए थे, वार्ता के बीच में ही वह दो बार उठकर बाहर चले गए।

बीडीओ इनकी बातों का कोई जवाब नही देकर काफी देर तक मोबाइल देखते रहे। नए कार्यों का कार्यादेश नही कर रहे हैं। जिन कार्यों का कार्यादेश हो चुका है उनका मस्टररोल नही निकाला जा रहा है। मनरेगा योजना के कच्चे कार्य जिनका मस्टररोल निकला है उसे शून्य किया जा रहा है। बीडीओ का मनमाना रवैया गांव के विकास कार्यों को रोकने वाला है। अगर इनकी कार्यशैली में सुधार नही आया तो सभी ग्राम प्रधान अपने गांव में कराए जाने वाले विकास को ठप कर देंगे। इस संबंध में बीडीओ राकेश कुमार शुक्ला ने कहा कि वह वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों को पूरा कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुराने कार्यों के भुगतान हेतु उच्चाधिकारियों को पत्र भेजेंगे। मनरेगा योजना में मिट्टी के कार्य 60 और पक्का कार्य 40 फीसदी होना चाहिए तभी भुगतान संभव है। इस दौरान जयप्रकाश, जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, संजय कुमार, महबूब चौधरी, लवकुश साहनी, अर्जुन, रामकिशुन, प्रधान प्रतिनिधि ब्रम्हचारी दुबे, घनश्याम राय आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post