प्रसिद्ध पर्यवारण प्रेमी रमापति शुक्ल की स्मृति में निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन
देवेन्द्र श्रीवास्तव
उसका बाजार सिद्धार्थनगर।जनपद के प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी स्वर्गीय रमापति शुक्ल (बापी बाबा) और स्वर्गीय सुदामा मिश्र जी की स्मृति में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन मंगलवार से शुरू होगया है।इसकी शुरुआत आयोजक मण्डल ने प्रदेश के गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद तहसील अन्तर्गगत सिलाईच गाँव से किया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष राय ने शिरकत करते हुए कहा इस तरह के कैंप आयोजन से गरीब व वंचित वर्ग के लोगो को सुगमता से चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होने में मदद मिलती है।
समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगो को ऐसी स्वास्थ्य सुविधाएँ अपने गाँव गली और मुहल्लों में मिलने के कारण धन का अपव्यय भी रुकता है।इस मौके पर श्री राय ने
उन्होंने पर्यावरण प्रेमी स्वर्गीय रामपति शुक्ल (बापी बाबा) और स्वर्गीय सुदामा मिश्र के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए नमन भी किया और उनके पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण के प्रति किये गए प्रयासों पर चर्चा करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।
कैम्प के दौरान लगभग 500लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण और मुफ्त दवाई उपलब्ध कराते हुए लोगों से कोरोना तीसरा डोज लगवाने के लिए जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के संयोजन समाजसेवी प्रणेश शुक्ला ने बताया कि वह प्रकृति के अनन्य प्रेमी अपने स्वर्गीय दादा जी स्वर्गीय श्री रामपति शुक्ल (बापी बाबा) की स्मृति में लगभग पूरे प्रदेश में कार्यक्रम स्वास्थ्य कैम्प और जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन करा रहे हैं। जिससे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य का लाभ उपलब्ध मिल सके।कार्यक्रम का आयोजन सुधीर मिश्रा जी ने किया इसमें डॉक्टर आरके वर्मा, आशा सिंह, रंजना और फार्मासिस्ट यूसुफ सिद्दीकी आदि लोगो की भूमिका उल्लेखनीय रही।