शोहरतगढ़ – सभासदों ने लगाया आरोप बिना जी एस टी और बिना लाइसेंस धारक के ही चेक काटे गए उच्चाधिकारियों से जांच की मांग
एस खान
हर समय सुर्खियों में रहने वाला नगर पंचायत शोहरतगढ़ एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गया है ताजा मामले में सभासदों ने आरोप लगाया है कि अगस्त से सितंबर माह में लगातार फर्जी चेक काटे जा रहे हैं जिसकी जाँच होंनी चाहिए।
जाँच की मांग को लेकर आधा दर्जन से अधिक सभासदों ने मंडलायुक्त
बस्ती मंडल से जाँच की मांग की है।
प्रेषित पत्र में सभासदों ने लिखा कि हम प्रार्थी गण शोहरतगढ़ नगर पंचायत के निर्वाचित सभासद हैं। महोदय शोहरतगढ़ नगर पंचायत में भुगतान के संबंध में अवगत कराना है कि माह अगस्त सितंबर 2022 में हम सभी को गोपनीय सूचना मिली है कि नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से अनेक भ्रष्टाचार युक्त चेक भुगतान किया गया है। जिसका ना ही जीएसटी है ना ही लाइसेंस धारक है। विगत कुछ दिन पहले बिना क्षेत्रीय समाचार पत्र के प्रकाशन में 6 बिंदु का टेंडर निकाला गया है जिसके कार्य की स्थिति स्पष्ट नहीं है। जिसके कारण आगे के सभी भुगतान को रोकने एवं पूर्व के भुगतान की जांच कमेटी गठित करते हुए जो टेंडर निकाले गए हैं, उसकी स्थिति स्पष्ट करते हुए पुनः क्षेत्रीय अखबार/समाचार पत्रों में प्रकाशन करावे।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि, उक्त विषय पर विशेष ध्यान आकर्षित करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करने की कृपा करें।