सपाईयों ने नम आँखों से समाजवादी परोधा पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह को दी श्रद्धांजलि

Nizam ansari

सिद्धार्थनगर। समाजवादी परोधा पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन से आहत जिले के सपाई निवर्तमान सदर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष जोखन चौधरी के अगुवाई में मंगलवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर शोक सभा आयोजित कर
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव अब नहीं रहे। सपा नेता, कार्यकर्ता व पदाधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई । सब के सुख-दुख में शामिल होने वाले, उनका हालचाल लेने वाले अभिभावक के निधन से नम आँखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

जोखन चौधरी ने कहा कि राजनीति में नेताजी के नाम से प्रख्‍यात थे मुलायम सिंह यादव उल्‍लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक और भारतीय राजनीति के दिग्गज देश के पूर्व रक्षामंत्री से लेकर उत्‍तर प्रदेश के तीन बार मुख्‍यमंत्री पद का उन्‍होंने दायित्‍व निभाया था । करीब चार दशक तक राजनीति में उनका परचम लहराया था । सपा पिछड़ा वर्ग के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, सपा जिला प्रवक्ता विजय यादव व मोहम्मद अमून मेकरानी ने धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव का जनपद सिद्धार्थनगर से बहुत लगाव था।

इटावा, मैनपुरी व सैफई के भांति बुद्ध भूमि का भी हमेशा तरजीह देते थे। जिसका मुख्य कारण यह जनपद भी सपा पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्व. बृजभूषण तिवारी, पूर्व मंत्री दिवाकर विक्रम सिंह व मलिक कमाल युसुफ समेत पूर्व विधान सभा अध्यक्ष व इटवा विधायक माता प्रसाद पांडेय के कारण उनका यहाँ से अधिक लगाव था। जनपद मुख्यालय का शिलान्यास व उद्घाटन भी मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल में हुआ था। नेताओं ने कहा कि उन्हीं के आदेश से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सिद्धार्थनगर में कपिलवस्तु में सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय बनाया। यहाँ के लोगों के लिए धरतीपुत्र हमेशा याद आएंगे।
शोकसभा में घनश्याम जायसवाल, जेपी यादव, अशोक पांडेय, विजय यादव पहलवान, सतीश चौधरी, जिपंस रमजान अली, मोहम्मद जफर, राज कुमार यादव, कृष्ण नाथ यादव, सुग्रीव यादव, राम सेवक लोधी, राकेश यादव, अब्दुल कलाम, फूल चंद पासवान, पंकज चौबे, जुनेद आलम, नफीस अहमद व रियाज अहमद आदि ने सपा संरक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित की।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post