सिद्धार्थ नगर – बाढ़ की चपेट में 4 लोग बहे मौके पर कोई राहत व बचाव नहीं
एस खान सिद्धार्थ नगर
ढेवरुवा थाना क्षेत्र के ढेवरुवा इटवा मार्ग पर बिगाऊवा नाला के पकडी़हवा के पास सड़क पर बाढ़ के तेज वहाव से ग्राम पचपेड़वा के चार लोग रिकशे से रास्ता पार करते समय बह गये।
प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम पचपेड़वा निवासी नरेंद्र पिता सुदामा 32
राजमती पति नरेंद्र 30 ,अनुष्का पिता नरेंद्र 4
अनामिका पिता नरेंद्र 2 रिकशे से ढेवरुवा से इटवा मार्ग पर जा रहे थे पानी का इतना तेज वहाव था की रिकशे समेत बह गये।
सूचना पाकर गावो मे कोहराम मच गया ।