शोहरतगढ़ – सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार में से एक की मौत दूसरा घायल
अभिषेक शुक्ल / विशाल दुबे
●शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के बाणगंगा चौराहे से लगभग 50 मीटर पहले हुआ भीषड़ दर्दनाक हादसा
●सड़क हादसे में 2 बाइक सवार में से 1 की हुई मौके पर मौत
●मृतक का नाम अनीस रावत (अन्नी) पुत्र विजय उम्र करीब 22 वर्ष के रूप में हुई पहचान
●चोटहिल दूसरे साथी श्याम अग्रवाल पुत्र जितेंद्र अग्रवाल उम्र करीब 26 वर्ष निवासी आर्य समाज रोड बढ़नी, थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर है खतरे से बाहर
●Honda साइन UP55AD5623 गाड़ी सर्विसिंग करके नौगढ़ से घर जा रहे थे बढ़नी घर
● डायल 112 सहित मौके पर पहुँचे शोहरतगढ़ इंस्पेक्टर पंकज कुमार पाण्डेय
●डेट बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की हो रही है तैयारी
● घटना की सूचना पर परिजनों में अफरा तफरी का है माहौल